trendingNow12010303
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

NEET SS Counselling 2023: नीट काउंसलिंग राउंट 2 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, यहां से डाउनलोड करें डिटेल

NEET SS Counselling Second Round 2023: कैंडिडेट्स एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

NEET SS Counselling 2023: नीट काउंसलिंग राउंट 2 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, यहां से डाउनलोड करें डिटेल
chetan sharma|Updated: Dec 14, 2023, 12:55 PM IST
Share

NEET SS Second Round Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट एसएस काउंसलिंग 2023 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है. जो कैंडिडेट्स डीएम/ एम.सीएच/ डीएनबी एसएस सीटों के लिए ऑल इंडिया काउंसलिंग के दूसरे राउंड की रिवाइज तारीखें चेक करना चाहते हैं. वह एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन विंडो 18 दिसंबर, 2023 को खुलेगी और 21 दिसंबर, 2023 को बंद हो जाएगी.

आवेदक इसी अवधि के दौरान सेकंड राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए भुगतान कर सकेंगे. भुगतान की सुविधा 18 दिसंबर से 21 दिसंबर, 2023 को दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध होगी. चॉइस फिलिंग 18 दिसंबर से शुरू होगा और 21 दिसंबर, 2023 को बंद हो जाएगा. उम्मीदवार 21 दिसंबर की शाम 4 बजे से 21 दिसंबर, 2023 की रात 11.55 बजे तक ऑप्शन लॉक कर सकते हैं. सीट आवंटन की प्रक्रिया 22 दिसंबर को की जाएगी.  NEET SS 2023 काउंसलिंग राउंड 2 का रिजल्ट 23 दिसंबर, 2023 को घोषित किया जाएगा, और जिन्हें दूसरे राउंड में सीटें आवंटित की जाएंगी उन्हें 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक अपने आवंटित कॉलेजों/ संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा.

How to check NEET SS Counselling 2023 Round 2 Revised Schedule?

  • नीट एसएस काउंसलिंग 2023 सेकंड राउड का रिवाइज्ड शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबासइट mcc.nic.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन मैन्यु में "Super Speciality" मिलेगा उसपर क्लिक करें.

  • अब eservices/ Schedule पर जाएं और "All India Round 2 SS Counselling Schedule dated 13.12.2023" के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने एक पीडीएफ फालइ खुल जाएगी. इस पीडीएफ फाइल में ही काउंसलिंग की तारीखें दी गई हैं.

  • अब आगे की जरूरतों के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें. 

 

Read More
{}{}