trendingNow12818770
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

NEET Success Story: कैंसर से पीड़ित मां का बेटा बनेगा डॉक्टर, पहले अटेंप्ट में क्रैक किया NEET, सर्जन बनना सपना

NEET Success Story of Ankit Meena: राजस्थान के एक छोटे से गांव के अंकित मीणा ने अपने पहले ही प्रयास में नीट क्रैक किया. परिवार में हजार मुश्किल होने के बावजूद उनका सपना डॉक्टर बनने का है.   

NEET Success Story: कैंसर से पीड़ित मां का बेटा बनेगा डॉक्टर, पहले अटेंप्ट में क्रैक किया NEET, सर्जन बनना सपना
Deepa Mishra|Updated: Jun 27, 2025, 10:41 PM IST
Share

Ankit Meena NEET Success Story: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा हर साल देश के सरकारी और प्राइवेट, मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में उम्मीदवार के प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. नीट की परीक्षा में अपने पहले अटेंप्ट में सफलता हासिल करना काफी गर्व की बात होती है, खासकर तब जब आपका मेडिकल बैकग्राउंड न हो. ऐसे में चलिए हम आपको एक ऐसे नीट कैंडिडेट के बारे में बताते हैं, जिन्होंने नीट यूजी 2025 की परीक्षा पहले प्रयास में सफलता हासिल की. वो भी तब जब उनकी मां कैंसर की मरीज और और पिता किसान है. आइए हम आपको उनकी प्रेरणादायक कहानी के बारे में बताते हैं. 

पिता किसान, मां कैंसर मरीज
हम बात कर रहे हैं अंकित मीणा की, जो मूल रूप से राजस्थान के कोटा जिले के खातौली क्षेत्र के एक छोटे से गांव बालूपा के रहने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकित एक गरीब परिवार से आते हैं. उनके पिता लक्ष्मणलाल मीणा किसान हैं और मां मौसमी मीणा कैंसर की मरीज हैं. मां की बीमारी के कारण उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई. मीणा के परिवार में कुल 6 सदस्य हैं, जिसमें उनके बड़े भाई दीपक मीणा की शादी हो गई हैं और आर्थिक तंगी के कारण उनकी पढ़ाई बीच में ही छूट गई थी. वो परिवार का भरण-पोषण करने के लिए मजदूरी करते हैं. वहीं, मीणा की बहन कविता मीणा डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कर रही है. 

देश की सेवा का ऐसा जज्बा,UPSC CAPF में लहराया परचम,5वीं रैंक हासिल कर बने स्टेट टॉपर

पहले प्रयास में क्रैक किया नीट 
अंकित मीणा बचपन से ही पढ़ने-लिखने में काफी होशियार और लगनशील रहे हैं. इसी का परिणाम रहा कि उन्होंने लाख मुश्किलों के बावजूद पढ़ाई का साथ नहीं छोड़ा. उन्होंने 10वीं में 93% और 12वीं में  88.2% अंक हासिल किए. अब नीट यूजी 2025 की परीक्षा में मीणा ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की. उन्होंने 720 में से 452 अंक हासिल किए. उनकी ऑल इंडिया रैंक 1,19,386 आई. अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी में उनकी रैंक 1112 आई है. जिस कारण उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज में MBBS की सीट मिलने की संभावना है. वह सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद कैंसर सर्जन बनना चाहते हैं. अंकित मीणा की सफलता सभी के लिए एक प्रेरणा है, जो मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते हुए सफलता हासिल करना चाहते हैं. 

Career Tips: कॉलेज फॉर्म भरते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना पड़ेगा पछताना!

Read More
{}{}