trendingNow12803216
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Success Story: परिवार एक टॉपर 2, बेटे ने क्रैक किया था JEE, अब बेटी ने NEET में गाड़ा झंडा, हासिल की 72वीं रैंक

NEET UG Topper Anushka Shukarwal: नीट यूजी 2025 परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. इसके साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है. कोटा की अनुष्का शुकरवाल ने 72वीं रैंक हासिल की है, जिसके बड़े भाई अक्षित शुकरवाल ने 3 साल पहले जेईई एडवांस्ड परीक्षा में कमाल का प्रदर्शन किया था.   

Success Story: परिवार एक टॉपर 2, बेटे ने क्रैक किया था JEE, अब बेटी ने NEET में गाड़ा झंडा, हासिल की 72वीं रैंक
Deepa Mishra|Updated: Jun 16, 2025, 04:39 PM IST
Share

NEET Success Story: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी 2025 का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा अपने आधिकारिक वेबसाइट पर 14 जून, 2025 को जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है. नीट यूजी 2025 के परिणाम घोषित होने के बाद ही कोटा के एक परिवार में खुशियों की लहर चलने लगी और वो चर्चा का विषय बन गए. दरअसल, कोटा के शुकरवाला में बसे एक ही परिवार में दो-दो होनहार बच्चे हैं. 3 साल पहले इस परिवार के बेटे ने ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (JEE) परीक्षा क्रैक किया था और देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक आईआईटी कानपुर में एडमिशन लिया था. वहीं, अब इस परिवार की बेटी ने नीट यूजी 2025 में बाजी मारी है. उसमें बेहतरीन प्रदर्शन कर परिवार सहित क्षेत्र का नाम रौशन किया है. 

नीट टॉपर अनुष्का शुकरवाल
हम बात कर रहे हैं नीट यूजी 2025 में कमाल का प्रदर्शन करने वाली अनुष्का शुकरवाल की, जिन्होंने नीट यूजी 2025 की परीक्षा में 72वीं रैंक हासिल की है और अपना नाम टॉपर्स की लिस्ट में शामिल किया है. अनुष्का ने नीट की परीक्षा में 720 में से 629 अंक हासिल किए हैं. उन्होंने ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी से परीक्षा दी थी. इसमें उनकी रैंक 72वीं आई है. वहीं, उनके बड़े भाई अक्षित शुकरवाल ने 3 साल पहले जेईई परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 6705वां हासिल किया था और उनकी कैटेगरी रैंक 1302 थी. वह आईआईटी कानपुर में बीटेक कर रहे हैं और थर्ड ईयर स्टूडेंट हैं.

99.98 परसेंटाइल के साथ बनी टॉपर 
अनुष्का शुकरवाल के पिता हरीशंकर शुकरवाल एक फैक्ट्री में स्टेट मैनेजर हैं और मां सुनीता शुकरवाल गृहणी हैं. अनुष्का ने नीट की परीक्षा में फिजिक्स में 99.99, केमिस्ट्री में 99.43 और बायोलॉजी में 99.64 परसेंटाइल हासिल किए हैं. उनका कुल परसेंटाइल 99.98 बना है. अनुष्का ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई सहित परिवार वालों और मेंटॉर्स को दिया है. 

GK Quiz: सफेद रेगिस्तान भारत के किस राज्य में स्थित है? 

जानकारी के लिए बता दें, इस साल नीट यूजी 2025 की परीक्षा में कुल 2209318 उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिनमें से 12,36,531 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की हैं. नीट यूजी 2025 में राजस्थान के महेश कुमार ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) पहला हासिल किया और वो नेशनल टॉपर बनें. वहीं, दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र के कृषांग जोशी ने जगह बनाई हैं.

बर्तन धोने वाले के बेटे ने नीट में मारी बाजी, मजदूरी करने के साथ की पढ़ाई

Read More
{}{}