trendingNow12828675
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Success Story: अरुणाचल की बेटी ने NEET में किया कमाल, 99.87 पर्सेंटाइल के साथ बनी स्टेट टॉपर, हासिल की AIR...

Tumi Hina: नीट यूजी 2025 की परीक्षा में अरुणाचल प्रदेश की तुमी हिना ने कमाल का प्रदर्शन किया है. वो ऑल इंडिया रैंक 2,686 के साथ स्टेट टॉपर बनी है.   

Success Story: अरुणाचल की बेटी ने NEET में किया कमाल, 99.87 पर्सेंटाइल के साथ बनी स्टेट टॉपर, हासिल की AIR...
Deepa Mishra|Updated: Jul 06, 2025, 04:34 PM IST
Share

Tumi Hina NEET Success Story: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसे हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाता है. जो छात्र मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, वो इसके लिए प्रयास करते हैं. एनटीए नीट की परीक्षा देश के अलग-अलग सरकारी और प्राइवेट, मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में सामान्य रूप से योग्य उम्मीदवार के प्रवेश के लिए आयोजित करती है. नीट में अच्छा स्कोर करना एक बड़ी उपलब्धि है. ऐसे में चलिए हम आपको अरुणाचल प्रदेश की तुमी हिना के बारे के बारे में बताते हैं, जिन्होंने न सिर्फ नीट यूजी 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया. बल्कि, वो काफी अच्छे अंक के साथ स्टेट टॉपर भी बनी.

स्टेट टॉपर तुमी हिना 
16 वर्षीय तुमी हिना मूल रूप से अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली हैं. वो एक सामान्य परिवार से आती है और उनके पिता टेटम हिना अपने होमटाउन में ही सामाजिक और राजनीतिक मामलों में काम करते हैं. वहीं, उनकी मां यासोक नगुते हिना एक गृहिणी हैं. जो तुमी की प्रेरणा की श्रोत भी हैं. तुमी के दो भाई हैं, एक उनसे बड़े हैं और एक छोटे. तुमी अपने माता-पिता की इकलौती बेटी है, जिन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते अपने परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है. 

ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली बंपर वैकेंसी,ऐसे करें अप्लाई

गायनोलॉजिस्ट बनना सपना 
तुमी ने नीट यूजी 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने नीट में 99.87 पर्सेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक 2,686 हासिल की है. तुमी ने नीट में 720 में से 586 अंक हासिल किए है. तुमी हिना ने ST कैटेगरी में पूरे देश में 17वां स्थान हासिल किया है. बता दें, अरुणाचल प्रदेश से नीट यूजी 2025 की परीक्षा में 5000 से अधिक छात्रों ने प्रयास किया, लेकिन तुमी हिना ने सबसे अच्छे अंक स्कोर किए और वो स्टेट टॉपर बनी. तुमी का सपना गायनोलॉजिस्ट (Gynecologist) बनना है. वो दुनिया में जीवन लाने में मदद करना चाहती है और हर दिन उस खुशी को जीना चाहती है. तुमी हमेशा से मातृत्व और बच्चे की जन्म से प्रभावित रही है. 

एक पेंसिल से कितनी लंबी लाइन खींची जा सकती है और कितने शब्द लिखे जा सकते हैं?

Read More
{}{}