NEET Success Story of Jenil Bhayani: नीट देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों की संख्या में छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन अगर आपसे ये कहा जाए कि एक ही छात्र नीट परीक्षा में टॉप किया और जेईई परीक्षा में टॉप स्कोर किया तो ये सुनकर आपको थोड़ा झटका लग सकता है, लेकिन ये सच है.
हम बात कर रहे हैं नीट परीक्षा 2025 में 6वीं रैंक हासिल करने वाले गुजरात के जेनिल भयानी की. जिन्होंने नीट से पहले जेईई की परीक्षा में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस परीक्षा में 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए थे, लेकिन फिर जेनिल ने मेडिकल की पढ़ाई करने का फैसला किया.
नीट में हासिल किया AIR-6
बता दें, जेनिल के पिता एक केमिकल इंजीनियर हैं. वहीं, मां एक हाउसफाइफ हैं. वहीं, अब डॉक्टर बनने वाले अपने घर में पहले होंगे. जेनिल ने अपने पहले प्रयास में ही नीट परीक्षा को पास कर लिया. उन्होंने 720 में से 680 नंबर हासिल किए. स्कूली शिक्षा की बात करें तो उन्होंने पी. पी.सवानी स्कूल से कक्षा 10 परीक्षा पास की, जिसमें उन्होंने 96% हासिल किया. वहीं, 12वीं में जेनिल ने 12वीं सीबीएसई में 97.80% अंक प्राप्त किए थे.
UPSC में 4 बार हुई फेल, लेकिन नहीं मानी हार! पांचवे प्रयास में मार ली बाजी, AIR 199 के साथ बनीं IAS
JEE में 99.99 पर्सेंटाइल नंबर स्कोर किया
NEET परीक्षा से पहले उन्होंने JEE की परीक्षा दिया था और 99.99 पर्सेंटाइल नंबर स्कोर किया. हालांकि, इसके बाद उनका मन बदल गया और वह मेडिकल के तरफ मुड़ गए. हालांकि, वह अपने नीट परीक्षा के स्कोर से ज्यादा खुश नहीं हैं. उनका मानना है कि थोड़ी और कोशिश होती तो टॉप रैंक मिलती.
दिल्ली एम्स है सपना
परीक्षा की तैयारियों को लेकर जेनिल भयानी ने बताया कि वह खुद से रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई करते थे. उन्होंने सोशल मीडिया से खुद को पूरी तरह से दूर रखा. साथ ही मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ पढ़ाई के लिए ही किया. जेनिल ने आगे बताया कि वह दिल्ली एम्स से एमबीबीएस करना चाहते हैं.