NEET Success Story of Rohit Kumar: कहते हैं ना जहां हौसले बुलंद हो वहां हालात मायने नहीं रखते हैं. इस बात को सच करके दिखाया झारखंड के जमशेदपुर के एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले रोहित कुमार ने. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से ये साबित कर दिया कि भले ही आपके जीवन लाख परेशानी हो, अगर कुछ करने की चाह और सपना पूरा करने की इच्छा हो तो सफलता आपको जरूर मिलती है.
तीसरे प्रयास में मिली सफलता
रोहित कुमार ने नीट यूजी परीक्षा 2025 में (NEET 2025) 720 में से 549 अंक लाकर सफलता हासिल की है. हालांकि, पहले वह दो बार नीट एग्जाम दे चुके हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने इस परीक्षा को पास करके इतिहास लिख दिया है. उनकी ये सफलता हम सभी को ये सिखाती है कि भले ही आपको कितनी बार क्यों ना असफलता मिले आपको कभी हार नहीं मानना है बल्कि और मेहनत करके अपने मंजिल तक पहुंचना है.
फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे ने शेयर की वीडियो
इस साल नीट परीक्षा में रोहित ने देशभर में 12,484वीं ऑल इंडिया रैंक और 1,312वीं कैटेगरी रैंक हासिल की. उनकी इस सफलता के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. साथ ही साथ उनके वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं. इतनी ही नहीं रोहित की मिली इस सफलता पर खुद देश के मशहूर ऑनलाइन एजुकेटर और फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे उनसे मिलने पहुंचे, जिसकी वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल है.
दिन में दुकान फिर रात को की पढ़ाई
रोहित ने मीडिया को इंटरव्यू देते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगा था कि इतना टॉप रैंक आएगा. उन्हें लगा था कि कोई साधारण से कॉलेज मिलेगा, लेकिन इस रैंक से वह खुश हैं. उन्होंने बताया कि रोजाना सुबह उठकर वह पहले पढ़ाई करते थे. इसके बाद वह 8 बजे दुकान खोलने जाते और दोपहर 12 बजे उसे बंद करके घर आते हैं. इसके बाद रात 12-1 बजे तक जागकर नीट की तैयारी करते थे. इस परीक्षा को पास करके रोहित ने साबित किया है कि अगर सपने बड़े हों और उसपर मेहनत की जाए तो रास्ते खुद बन जाते हैं.