trendingNow12817588
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

पहले JEE फिर पास की NEET परीक्षा! दोनों में मिले शानदार रैंक, न्यूरोसर्जन बनना है सपना

Success Story: पढ़ें बलिया की सौम्या की सफलता की कहानी, जिन्होंने ना सिर्फ नीट परीक्षा बल्कि JEE में 97 प्रतिशत हासिल कर पूरे परिवार के साथ जिले का भी नाम रोशन किया है. 

पहले JEE फिर पास की NEET परीक्षा! दोनों में मिले शानदार रैंक, न्यूरोसर्जन बनना है सपना
Muskan Chaurasia|Updated: Jun 26, 2025, 10:32 PM IST
Share

Success Story: रोजाना हम आपके लिए नीट, जेईई, यूपीएससी परीक्षा में पास युवाओं की सफलता की कहानी लेकर आते रहते हैं, लेकिन आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने ना सिर्फ जेईई परीक्षा को पास बल्कि नीट परीक्षा को भी अच्छी रैंक के साथ क्रैक कर लिया है. 

जेईई में भी किया कमाल
जी हां, हम बात कर रहे हैं  यूपी के बलिया की रहने वाली सौम्या पाण्डेय (Saumya Pandey) की, जिन्होंने नीट यूजी 2025 की परीक्षा में 99.69 पर्सेंटाइल और 6602वां रैंक हासिल कर परिवार के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन कर दिया है.  उनकी इस उपलब्धि से पूरे इलाके में खुशी का महौल है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि उन्होंने न केवल नीट में बल्कि जेईई में भी परचम लहराया है.

CBSE Supplementary Exam 2025: 15 जुलाई से शुरू होगी सीबीएसई 10वीं-12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा, यहां देखें पूरी डेटशीट

परिवार में सब पढ़ाई में तेज 
केंद्रीय विद्यालय बलिया से पढ़ी सौम्या शुरू से ही होनहार रही हैं. उन्होंने जेईई मेंस परीक्षा (JEE Mains) में भी 97 पर्सेंटाइल स्कोर किया था. उनकी ये सफलता दर्शाती है कि वो कितनी मेहनती हैं. इतना ही नहीं उनके परिवार में भी अधिकतर लोग पढ़ाई में काफी महारथ हासिल कर चुके हैं. उनके बड़ भाई IRS अधिकारी हैं, बड़ी बहन और जीजा आईआईटी और मल्टीनेशनल कंपनी से जुड़े हुए हैं. उनकी भाभी आईआईएम से पढ़कर रिसर्च के क्षेत्र में हैं. नाना भी शिक्षक हैं. ऐसे में परिवार का माहौल हमेशा से ही पढाई के तरफ ही रहा है. 

न्यूरोसर्जन बनना है सपना
मीडिया से बात करते हुए सौम्या ने बताया कि उनका सपना है मेडिकल फील्ड में न्यूरोसर्जन बनने का. वह चाहती हैं कि मेडिकल के क्षेत्र में आगे बढ़ें और अपना योगदान दें. 

MBBS की सबसे कम फीस किस देश में है, ईरान या इजराइल? जानें कैसे मिलता एडमिशन

Read More
{}{}