trendingNow12866311
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

10वीं में 96.8%, 12वीं में 97.6 प्रतिशत; फिर नीट में किया कमाल,720 में 720 नंबर लाकर हासिल की तीसरी रैंक

Karthika G Nair: पढ़ें NEET में 720 में से 720 नंबर हासिल करनी वाली कार्तिका जी नायर की सफलता की कहानी, जो अब दिल्ली एम्स से MBBS की पढ़ाई कर रही हैं
 

10वीं में 96.8%, 12वीं में 97.6 प्रतिशत; फिर नीट में किया कमाल,720 में 720 नंबर लाकर हासिल की तीसरी रैंक
Muskan Chaurasia|Updated: Aug 03, 2025, 11:46 PM IST
Share

NEET Success Story: अगर सपने बड़े हो तो उसके लिए मेहनत भी उतनी ही शिद्ददत से करनी चाहिए. ऐसा ही कुछ एक बड़ा सपना देखा है कार्तिका जी नायर ने, जिसके लिए उन्होंने दिन-रात एक करके मेहनत की और आज सफलता हासिल कर सबके लिए प्रेरणा बन चुकी हैं. 

हम बात कर रहे हैं मुंबई की रहने वाली कार्तिका जी नायर (Karthika G Nair) की, जिन्होंने नीट यूजी (NEET UG परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल किया है. इस परीक्षा में उन्होंने 720 में से 720 नंबर हासिल किए. उनका सपना हमेशा से क्लियर था कि उन्हें बड़े होकर डॉक्टर बनना है. ऐसे में उन्होंने हमेशा अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया. देश की इस कठिन परीक्षा पूरे नंबर हासिल करने के बाद आज वह लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं जो कार्तिका की तरह मेडिकल फील्ड में जाने का सपना देख रहे हैं. 

UPSC Interview Question: 15 अगस्त और लाल किला; क्या है इस ऐतिहासिक परंपरा का राज?

कार्तिका की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने 10वीं में 96.8% तो 12वीं में 97.6% हासिल किए हैं. वह हमेशा से ही पढ़ाई में तेज रही हैं. लॉकडाउन में भी उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ब्रेक नहीं लगने दिया. उन्होंने स्टडी मेटरियल और ऑनलाइन के जरिए अपनी पढ़ाई पूरी की. इस दौरान उनके माता-पिता ने भी उनका पूरा साथ दिया. 

फाइनल ईयर की छात्रा
बता दें, पढ़ाई के अलावा उन्हें म्यूजिक का काफी शौक है. जानकारी के अनुसार, नीट यूजी में टॉप रैंक हासिल करने के बाद वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली से MBBS की पढ़ाई कर रही हैं. वह  फाइनल ईयर की छात्रा हैं.

HPPSC Constable Result 2025: हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, 621 महिलाएं और 1343 पुरुष हुए शॉर्टलिस्टेड

Read More
{}{}