NEET Success Story: किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए मेहनत की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. वहीं, अगर आप डिसिप्लिन और खुद पर भरोसा रखते हैं तो फिर सफलता मिलना कोई बड़ी बात नहीं है. ऐसा आपको हम इसलिए बता रहे हैं क्योंकि आज की इस सक्सेस स्टोरी में हम बात करेंगे एक ऐसी लड़की, जिन्होंने नीट यूजी की परीक्षा में 720 में से 705 अंक हासिल किए.
11वीं कक्षा से शुरू की तैयारी
हम बात कर रहे हैं पलक जाजू (Palak Jaju) की, जिन्होंने नीट यूजी 2023 की परीक्षा में 705 अंक हासिल किए. हालांकि, ये सफर आसान नहीं था. इस सफलता के पीछे कड़ी मेहनत और परिवार का साथ था. पलक ने 11वीं कक्षा से ही NEET परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. ऑनलाइन क्लास करके उन्होंने खुद को इस परीक्षा के लिए तैयार किया.
10-10 घंटे की पढ़ाई
पलक ने इस परीक्षा के लिए सख्त नियम बनाए थे. वह हर दिन 6 घंटे ऑललाइन पढ़ाई करती थी. साथ ही 4 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी. वो रेगुलर मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस भी करती थी, ताकि वो अपनी क्षमता को समझ सकें और कमियों को सुधार सकें. नीट परीक्षा पास करने के लिए पलक ने 2 सालों तक जमकर मेहनत की.
मां ने दिया साथ
वहीं, मेहनत के साथ-साथ सबसे जरूरी है आपके आस-पास का माहौल जो परिवार से मिलता है. पलक की इस सफलता में उनकी मां की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने हर कदम पर अपनी बेटी का साथ दिया और आगे बढ़ने के लिए मोटिव करती रहीं. बता दें, परीक्षा में पलक को फिजिक्स में 180 में से 180 नंबर मिले थे. ये दिखाता है कि उन्होंने लग्न के साथ मेहनत की है.
साइंस से की 12वीं पास? तो मेडिकल और इंजीनियरिंग के अलावा ये भी हैं बेस्ट करियर ऑप्शन
जानकारी के मुताबिक, नीट यूजी की परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद पलक फिलहाल AIIMS भोपाल से पढ़ाई कर रही हैं. उनकी सफलता की कहानी युवाओं के लिए एक प्रेरणा कि कैसे आपको अपने सपने के लिए दिन-रात मेहनत करनी होती है.