trendingNow12844748
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

NEET Success Story: कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाले पिता की बेटी ने NEET में बिखेरा जलवा, 33वीं रैंक के साथ पूरा किया AIIMS में पढ़ाई का सपना

NEET Topper Bhumika Shekhawat: कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाले पिता की बेटी ने नीट यूजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 720 में से 715 अंक के साथ ऑल इंडिया रैंक 33वां हासिल किया. उन्होंने AIIMS में पढ़ने का सपना साकार किया.   

NEET Success Story: कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाले पिता की बेटी ने NEET में बिखेरा जलवा, 33वीं रैंक के साथ पूरा किया AIIMS में पढ़ाई का सपना
Deepa Mishra|Updated: Jul 18, 2025, 07:54 AM IST
Share

NEET Topper Bhumika Shekhawat Success Story: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाता है. हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में हजारों कैंडिडेट शामिल होते हैं. जिसमें अच्छा स्कोर करना बहुत बड़ी उपलब्धि होती है. नीट यूजी देश के अलग-अलग सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल और डेंटल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. ऐसे में चलिए हम आपको एक ऐसी नीट उम्मीदवार की सफलता की कहानी के बारे में बताते हैं, जिन्होंने नीट यूजी 2024 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 33वीं हासिल की थी. उन्होंने 720 में से 715 अंक प्राप्त किए थे. 

फॉरेस्ट बीट ऑफिसर-असिस्टेंट बीट ऑफिसर के 691 पदों पर निकली वैकेंसी,ऐसे करें अप्लाई 

भूमिका शेखावत
हम बात कर रहे हैं नीट टॉपर भूमिका शेखावत की, जो मूल रूप से गुजरात की रहने वाली है. भूमिका एक साधारण परिवार से आती है. उनके पिता कपड़ा फैक्ट्री में काम करते हैं और मां स्कूल में शिक्षिका हैं. भूमिका बचपन से ही पढ़ने-लिखने में काफी होशियार थी. छोटी उम्र और छठी कक्षा में ही उन्होंने तय कर लिया था कि वो आगे चलकर डॉक्टर बनेगी. शुरू से ही वो अपने सपने को साकार करने के लिए समर्पित थी. उन्होंने ईमानदारी के साथ हर दिन मेहनत किया. जिसका परिणाम रहा कि उन्होंने नीट यूजी में कमाल का प्रदर्शन किया. 

इंतजार हुआ खत्म! इस दिन आ जाएगा UGC NET जून 2025 एग्जाम का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

AIIMS की छात्रा 
भूमिका के सफर में उनकी लगन और मेहनत के साथ उनके माता-पिता का सहयोग हमेशा से रहा. नीट की तैयारी के लिए भूमिका ने सही रणनीति के साथ टाइम मैनेजमेंट पर खास ध्यान दिया. उन्होंने NCERT की किताबों पर ज्यादा समय दिया. वो कोचिंग के साथ नोट्स और सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस किया करती थी. भूमिका ने अपनी सफलता में शिक्षकों से मिले मार्गदर्शन की भूमिका अहम बताया. वर्तमान में भूमिका देश के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल और कॉलेज AIIMS में MBBS के दूसरे वर्ष की छात्रा है. भूमिका की सफलता मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रखने वाले सभी छात्रों के एक प्रेरणा है. जो सही रणनीति और ईमानदारी के साथ मेहनत के बलबूते नीट में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं और देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने का लक्ष्य रखते हैं. 

GK Quiz: किस जानवर का दूध काले रंग का होता है?

Read More
{}{}