trendingNow12685710
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

इस देश में इंडियन स्टूडेंट्स के लिए 13000000 रुपये की स्कॉलरशिप, खुद 'पीएम' ने की घोषणा

Indian Students in New Zealand Scholarships: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि न्यूजीलैंड और भारत पढ़ाई के क्षेत्र में एक-दूसरे के सहयोगी हैं. वे चाहते हैं कि छात्र वैश्विक स्तर पर सफल होने के लिए जरूरी स्किल सीखें.

इस देश में इंडियन स्टूडेंट्स के लिए 13000000 रुपये की स्कॉलरशिप, खुद 'पीएम' ने की घोषणा
chetan sharma|Updated: Mar 19, 2025, 08:02 AM IST
Share

Study Abroad Scholarships: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने IIT दिल्ली में एक प्रोग्राम में "न्यूजीलैंड एक्सीलेंसी अवार्ड (NZEA) 2025" की घोषणा की. साथ ही, न्यूजीलैंड की यूनिवर्सिटी और भारतीय संस्थानों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, जिससे पढ़ाई के क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा.

स्कॉलरशिप और इंटर्नशिप का मौका:

NZEA 2025 के तहत, न्यूजीलैंड में हायर एजुकेशन हासिल करने वाले भारतीय छात्रों के लिए 2,60,000 न्यूजीलैंड डॉलर की पार्शियल स्कॉलरशिप दी जाएगी.
IIT दिल्ली के 30 छात्रों को न्यूजीलैंड की कंपनियों में ऑनलाइन इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें काम का एक्सपीरिएंस मिलेगा.

प्रधानमंत्री लक्सन ने क्या कहा?

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि न्यूजीलैंड और भारत पढ़ाई के क्षेत्र में एक-दूसरे के सहयोगी हैं. वे चाहते हैं कि छात्र वैश्विक स्तर पर सफल होने के लिए जरूरी स्किल सीखें.

IIT दिल्ली के डायरेक्टर ने क्या कहा?

IIT दिल्ली के डायरेक्टर प्रोफेसर रंगन बनर्जी ने कहा कि उनका संस्थान वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कमिटेड है. न्यूजीलैंड के साथ साझेदारी से ज्ञान का आदान-प्रदान, जॉइंट रिसर्च और छात्रों का आवागमन बढ़ेगा.

NZEA स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबिलिटी

  • आवेदन के समय उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए.

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए, न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया का नागरिक या स्थायी निवासी नहीं होना चाहिए.

  • कुछ यूनिवर्सिटी की अपनी योग्यता शर्तें हो सकती हैं, जिन्हें उनकी वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

  • आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल, 2025 है.

High Paying जॉब चाहिए? ये 13 फ्री AI कोर्स दिला सकते हैं शानदार नौकरी!

न्यूजीलैंड और भारतीय संस्थानों के बीच समझौते

  • ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ने मणिपाल हायर एजुकेशन अकादमी (MAHE) और IIT खड़गपुर के साथ शोध सहयोग के लिए समझौते किए.

  • ऑकलैंड यूनिवर्सिटी और टेक महिंद्रा के बीच AI, मशीन लर्निंग और क्वांटम कंप्यूटिंग पर इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू होगा.

  • वाइकाटो यूनिवर्सिटी और बेनेट यूनिवर्सिटी कानून, व्यवसाय, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में संयुक्त प्रोग्राम शुरू करेंगे.

  • व्हाइटक्लिफ कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड डिजाइन ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) के साथ शिक्षकों और छात्रों के आदान-प्रदान के लिए समझौते किए.

यहां है पढ़ाई का सपना? 1,70,00,000 रुपये में तक फैमिली इनकम वालों को नहीं देनी फीस! 

Read More
{}{}