trendingNow12767036
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

NTA ने जारी की आंसर की, आपने भी दिया था एग्जाम तो चेक कर लीजिए कितने सवाल करके आए थे ठीक

NCET 2025 Provisional Answer Key: अगर उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर की में कोई गलती दिखती है, तो वे ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

NTA ने जारी की आंसर की, आपने भी दिया था एग्जाम तो चेक कर लीजिए कितने सवाल करके आए थे ठीक
chetan sharma|Updated: May 21, 2025, 12:04 PM IST
Share

NTA NCET Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) 2025 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपनी आंसर की, रिकॉर्ड किए गए जवाब और क्वेश्चन पेपर NCET के ऑफिशियल पोर्टल exams.nta.ac.in/NCET पर देख सकते हैं.

NCET 2025 की परीक्षा 29 अप्रैल को देश भर के कई सेंटरों पर दो शिफ्ट में हुई थी. यह प्रवेश परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटी, IIT, NIT, RIE और सरकारी कॉलेजों में मिलने वाले 4 साल के इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) में दाखिला लेना चाहते हैं.

NCET प्रोविजनल आंसर की कैसे देखें?

  • अपनी NCET 2025 आंसर की और रिस्पॉन्स शीट देखने और डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • ncet.samarth.ac.in पर जाएं.

  • "NCET 2025 Answer Key / Response Sheet" वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करें.

  • आपके सामने डैशबोर्ड पर क्वेश्चन पेपर, आपके दिए गए जवाब और आंसर की दिख जाएगी.

  • इन सभी डॉक्यूमेंट्स को डाउनलोड करें और ध्यान से चेक कर लें.

NCET आंसर की के खिलाफ आपत्ति कैसे दर्ज करें?

  • अगर उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर की में कोई गलती दिखती है, तो वे ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए यह तरीका अपनाएं:

  • अपनी लॉगिन डिटेल्स का इस्तेमाल करके NCET पोर्टल पर लॉगिन करें.

  • जिस सवाल पर आपको आपत्ति है, उसे चुनें.

  • अपने दावे के सपोर्ट में PDF फॉर्मेट में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें (हर फाइल का मैक्सिमम साइज 1 MB).

  • हर सवाल के लिए 200 रुपये की नॉन रिफंडेबल फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी.

  • आपत्ति सबमिट करें और भविष्य के लिए कन्फर्मेशन स्लिप डाउनलोड कर लें.

ध्यान दें: आपत्तियों की जांच करते समय केवल सही एकेडमिक कॉन्टेक्स्ट (जैसे किताबों या रिसर्च पेपर) को ही माना जाएगा. सामान्य तर्क या बिना किसी सबूत के किए गए दावों पर विचार नहीं किया जाएगा.

NCET 2025 मार्किंग स्कीम (नंबर देने का तरीका)

SDM Salary: अपने एरिया में डीएम जितनी ही होती है SDM की पावर, जानिए कितनी होती है सैलरी और क्या होते हैं काम

  • अपने प्रदर्शन का आकलन करने के लिए नंबर देने का तरीका समझना जरूरी है:

  • सही जवाब: +4 अंक

  • गलत जवाब: -1 अंक

  • बिना अटेंप्ट किया गया / रिव्यू के लिए मार्क किया गया: 0 नंबर

  • यह मार्किंग स्कीम जवाबों में सटीकता के महत्व को बताती है, क्योंकि अंदाजे से दिए गए जवाब आपके कुल स्कोर पर बुरा असर डाल सकते हैं.

 UPSC Aspirants ध्यान दें! जामिया में फ्री कोचिंग के एग्जाम का ऐसा होगा पैटर्न, नेगेटिव मार्किंग भी होगी

Read More
{}{}