CUET UG New Schedule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अंडरग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) को टालने वाली है. ऐसा माना जा रहा है कि आज इस बारे में घोषणा हो सकती है.
सूत्रों का कहना है कि NTA ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) को बताया है कि वह पहले से तय किए गए शेड्यूल के अनुसार परीक्षा कराने में सक्षम नहीं है. आज NTA और UGC के बीच एक मीटिंग होगी जिसमें परीक्षा की नई तारीखों पर फैसला लिया जाएगा, जिसके बाद नई एग्जाम डेट्स का औपचारिक ऐलान किया जाएगा.
पता चला है कि CUET की तैयारी में देरी हो रही है, जिसका बड़ा कारण पिछले रविवार को हुई NEET-UG प्रवेश परीक्षा को कराने पर ध्यान देना था. इसी वजह से NTA ने CUET कराने के लिए UGC से और समय मांगा है. UGC इस परीक्षा की मुख्य संस्था है, और NTA उसकी तरफ से परीक्षा कराती है.
परीक्षा का शेड्यूल जारी करने में देरी की वजह से लाखों उम्मीदवार परेशान हैं, क्योंकि वे अभी भी एग्जाम सिटी स्लिप और NTA से डिटेल टाइमटेबल के बारे में साफ जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.
इस साल, परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी और सभी 37 विषयों के लिए होगी. हर विषय की परीक्षा 60 मिनट की होगी और उसमें 50 मल्टीपल-चॉइस सवाल होंगे. हर दिन कितने शिफ्ट होंगे यह एग्जाम सेंटरों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा, लेकिन उम्मीद है कि हर दिन दो से तीन शिफ्ट होंगे.
पिछले सालों के उलट, NTA ने इस बार कोई औपचारिक डेट शीट जारी नहीं की है. इसके बजाय, एजेंसी सीधे सिटी इंटिमेशन स्लिप के जरिए एग्जाम की जानकारी शेयर करेगी. इन स्लिप में उम्मीदवारों को उस शहर के बारे में बताया जाएगा जहां उनके एग्जाम सेंटर होंगे और इसमें सब्जेक्ट वाइज एग्जाम की तारीखें भी शामिल हो सकती हैं. देश भर के छात्र और अभिभावक जानकारी में देरी को लेकर चिंता जता रहे हैं, खासकर ट्रेवल और रहने की व्यवस्था बाकी होने के कारण.
CBSE 10वीं 12वीं के रिजल्ट का है इंतजार? बोर्ड ने बदल दिया कॉपी का अपना ये तरीका
CUET-UG 2025, 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित किया जाएगा: अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन में दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा. CUET-UG 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है. हालांकि, उम्मीदवारों को उस विश्वविद्यालय या संस्थान की उम्र संबंधी शर्तों (यदि कोई हों) को पूरा करना होगा जिसमें वे आवेदन करना चाहते हैं.
स्कूल में नहीं सिखाते, पर कॉलेज मांगते हैं ये 8 जरूरी स्किल! आपका बच्चा पीछे तो नहीं रह जाएगा?