Post Basic BSc Nursing Course: देश में मेडिकल सेक्टर एक उभरता हुआ क्षेत्र है. सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल तक नर्सिंग की काफी ज्यादा डिमांड है. ऐसे में रोजगार के अवसर भी काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. वहीं, इसको लेकर देशभर के तमाम शिक्षण संस्थानों ने भी मेडिकल के क्षेत्र में कई कोर्सेज शुरू किए हैं. जिसमें एक BSc नर्सिंग कोर्स भी शामिल है. बड़ी संख्या में लड़कियां इस कोर्स के लिए अप्लाई कर रही हैं.
वहीं, इस कोर्स को करके हाई पैकेज पर नौकरी भी मिल रही है. ऐसे में आज के इस खबर में हम बात करेंगे पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स के बारे में. ये कोर्स मेडिकल सेक्टर के प्रोफेशनल्स को बेहतर से बेहतर यानी मोटे पैकेज वाली नौकरी दिलाने में मददगार होता है. इतना ही नहीं आप इस कोर्स को घर बैठे भी कर सकते हैं.
क्या है पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स?
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स इंडियन नर्सिंग काउंसिल की तरफ संचालित कोर्स है, जो खासतौर पर बीएससी नर्सिंग इन सर्विस डिप्लोमा धारी रजिस्टर्ड नर्सों के लिए तैयार किया गया है. आसान भाषा में कहें तो जिन्होंने भी BSC नर्सिंग करने के बाद नर्सिंग काउंसिल से खुद को रजिस्टर करा लिया है वह ही पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं. यानी की इस कोर्स को करने के लिए आपको पहले बीएससी नर्सिंग करना होगा.
इग्नू से कर सकते हैं कोर्स
इस कोर्स को रजिस्टर्ड नर्स और दाईयां कर सकती है, जिन्होंने 12वीं के बाद तीन साल का जीएनएम (General Nursing and Midwifery) डिप्लोमा और दो साल का अनुभव लिया हो. वहीं, 10वीं के बाद भी जीएनएम के डिप्लोमा और 5 साल का अनुभव वाली नर्स भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकती हैं. इस कोर्स को आप इग्नू से कर सकते हैं. इग्नू ने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और इंडियन नर्सिंग काउंसिल से अनुमति मिलने के बाद जनवरी साल 2023 के सेशन से इस कोर्स को शुरू किया है. आप घर बैठे इस कोर्स को कर सकते हैं.
B.Tech और मेडिकल के अलावा इन कोर्स को करके भी कमा सकते हैं लाखों रुपये!
जानकारी के लिए बता दें, इग्नू से पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स 3 से 6 साल में पूरा किया जा सकता है. इग्नू साल में दो बार इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करने का मौका देता है. इस कोर्स को करके आप हाई पैकेज सैलरी वाली नौकरी कर सकते है.