trendingNow12705478
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

स्टूडेंट्स को फ्री में मिल रहा ChatGPT Plus, दूसरों के लिए 1700 रुपये महीना से ज्यादा है प्राइस

AI Literacy for Students: ये कदम डिजिटल असमानता को भी दूर करने का इरादा रखता है, उन लोगों को भी एडवांस एआई टूल्स देने का प्रयास है.

स्टूडेंट्स को फ्री में मिल रहा ChatGPT Plus, दूसरों के लिए 1700 रुपये महीना से ज्यादा है प्राइस
chetan sharma|Updated: Apr 04, 2025, 01:44 PM IST
Share

OpenAI ChatGPT Plus: कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है! OpenAI ने एलान किया है कि उन्हें मई के एंड तक ChatGPT प्लस का फ्री एक्सेस मिलेगा. मतलब, अब वो GPT-4, इमेज जनरेशन, एडवांस वॉयस मोड और रिसर्च टूल्स का इस्तेमाल बिना पैसे दिए कर पाएंगे. यह सुविधा अमेरिका और कनाडा के स्टूडेंट्स के लिए मिल रही है. ये खास ऑफर फाइनल एग्जाम के टाइम पर आया है, जब स्टूडेंट्स को पढ़ाई में ज्यादा मदद की जरूरत होती है. इससे उन स्टूडेंट्स को भी फायदा होगा जिनके पास महंगे एआई टूल्स खरीदने के पैसे नहीं हैं.

ये कदम डिजिटल असमानता को भी दूर करने का इरादा रखता है, उन लोगों को भी एडवांस एआई टूल्स देने का प्रयास है, जो इसे खरीदने में सक्षम नहीं हैं. ये पहल ओपनएआई के एआई लिटरेसी को बेहतर बनाने के प्रयासों का हिस्सा है, जिसमें एकेडमिक काम को बेहतर बनाने और एआई टेक्नोलॉजी के साथ ज्यादा जुड़ाव को बढ़ावा देने वाले टूल्स शामिल हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, 18 से 24 साल के एक तिहाई से ज्यादा अमेरिकी एडल्ट पहले से ही ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें से लगभग 25 फीसदी सवाल एकेडमिक कामों से जुड़े होते हैं.

स्टूडेंट्स को क्या-क्या मिलेगा?

GPT-4 का फ्री एक्सेस: ये OpenAI का सबसे एडवांस लैंग्वेज मॉडल है, जो पढ़ाई में बहुत हेल्पफुल है.

  • इमेज जनरेशन: इससे स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई से रिलेटेड इमेजेस बना सकते हैं.

  • एडवांस वॉयस मोड: इससे वो बोलकर ChatGPT से बात कर सकते हैं.

  • रिसर्च टूल्स: ये टूल्स उन्हें रिसर्च करने में मदद करेंगे.

ओपनएआई क्यों दे रहा है फ्री एक्सेस?

ओपनएआई चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स एआई टूल्स का इस्तेमाल करना सीखें. उनकी वाइस प्रेसिडेंट ऑफ एजुकेशन, लेह बेलस्की का कहना है कि आज के स्टूडेंट्स पर बहुत प्रेशर है, और एआई टूल्स उनकी मदद कर सकते हैं.

Indian Railway Recruitment 2025: रेलवे में शुरू होने वाली है भर्ती, आयु सीमा 15 साल; हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी

ये ऑफर कितना अच्छा है?

ये ऑफर डिजिटल असमानता को कम करने में मदद करेगा. इससे वो स्टूडेंट्स भी एआई टूल्स का इस्तेमाल कर पाएंगे जिनके पास पैसे नहीं हैं.

ये तो वक्त ही बताएगा कि इस ऑफर का लॉन्ग टर्म इम्पैक्ट क्या होगा. लेकिन ये तय है कि ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जमाने में एजुकेशन को बदलने में एक बड़ा कदम है.

जिस पूरे जिले में नहीं पढ़ाई का माहौल, वहां की बेटी ने पास की UPSC; कौन है ये महिला IAS?

Read More
{}{}