OICL Assistant Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया 1 अगस्त, 2025 से शुरू हो गई है और अप्लाई करने की अंतिम तारीख 17 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है. इसलिए जो कैंडिडेट अप्लाई करने की सोच रहे हैं, वो लास्ट डेट से पहले ऑनलाइन आवेदन कर दें.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
जारी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्य प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 60% अंकों के साथ 12वीं या ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है. इसी के साथ कैंडिडेट का 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन में इंग्लिश होना जरूरी है. वहीं, उम्मीदवारों को क्षेत्रीय भाषा भी आनी चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का आयु सीमा भी निर्धारित किया गया है, जिसके मुताबिक, न्यूनतम आयु 31 जुलाई, 2025 के आधार पर 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष तय किया गया है. इसके अलावा आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी.
क्रिकेट छोड़ इस बल्लेबाज ने ऐसे क्रैक किया UPSC, 103वीं रैंक के साथ बना IPS
चयन प्रक्रिया
पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होने वाले परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा. जिसमें- प्रीलिम्स, मेंस और रीजनल लैंग्वेज टेस्ट शामिल होगा. भर्ती के लिए टियर-1 परीक्षा 7 सितंबर, 2025 और टियर-2 परीक्षा 28 अक्टूबर, 2025 को होगी.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को तय आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. जिसके मुताबिक, सामान्य श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 850 रुपए और SC, ST, PWS और एक्स सर्विसमैन कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे.
कौन हैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक, जिन्होंने 80 से ज्यादा गैंगस्टर को किया है ढेर
ऐसे करें आवेदन-
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें-
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाएं.
होमपेज पर जाने के बाद मांगे गए जानकारियों को दर्ज करके लॉगिन करें.
इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके सभी जानकारी भरें.
रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें.
डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर सही साइज में अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें.
भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
क्या है माइक्रो-रिटायरमेंट, जो बन गया Gen-Z की नई पसंद,हो रहा काफी पॉपुलर,जानें यहां