trendingNow12867360
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

PM मोदी की इस पहल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3.53 करोड़ से अधिक हुए रजिस्ट्रेशन, मिला Guinness World Record का सम्मान

Pariksha Pe Charcha Makes World Record: PM मोदी की पहल परीक्षा पे चर्चा ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है, जिसके लिए आज इस पहल को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सम्मान मिला है.   

PM मोदी की इस पहल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3.53 करोड़ से अधिक हुए रजिस्ट्रेशन, मिला Guinness World Record का सम्मान
Muskan Chaurasia|Updated: Aug 04, 2025, 07:49 PM IST
Share

PM Modi Pariksha Pe Charcha:  PM मोदी की पहल परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) ने विश्व रिकॉर्ड (World Record) बना दिया है, जिसके लिए आज इस पहल को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) का सम्मान मिला है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने खुद सोशल मीडिया एक्स पर इसकी फोटो शेयर कर पीएम नरेंद्र मोदी सहित पूरे देश को इसके लिए बधाई दी. 

यह सम्मान साल 2025 में आयोजित कार्यक्रम के आठवें संस्करण के दौरान 3.53 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन और टीवी पर 21 करोड़ व्यूअरशिप के बाद मिला है. बता दें, 'परीक्षा पे चर्चा' को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा माई गवर्मेंट के सहयोग से 2018 से सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है.'परीक्षा पे चर्चा' प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक बेहतरीन पहल है जहां वे विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधा संवाद करते हैं. प्रधानमंत्री की यह पहल परीक्षा के मौसम को सकारात्मकता, तैयारी और उद्देश्यपूर्ण शिक्षण का उत्सव बनाती है. 

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी, रेलवे और सूचना एवं प्रसारण), राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार, माईगव के सीईओ एवं अन्य प्रमुख हितधारक उपस्थित रहे. रिकॉर्ड की घोषणा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक निर्णायक ऋषि नाथ ने की. 

अपडेट जारी है. 

Read More
{}{}