PSEB Punjab Board 10th Result 2025 OUT: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर रिजल्ट देखने का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. जिन छात्रों ने 10 मार्च से 4 अप्रैल 2025 के बीच एग्जाम दिए थे, वे वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और नाम डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार टॉप करने वाले सभी तीन छात्र लड़कियां हैं. खास बात यह है कि इन तीनों टॉपरों ने पूरे 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
अक्षनूर कौर - फरीदकोट से
रतिंदरदीप कौर - मुक्तसर से
अर्शदीप कौर - मालेरकोटला से
पंजाब बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 1,46,576 लड़कों में से 1,38,517 पास हुए हैं और उनका पास प्रतिशत 94.50 रहा है. जबकि कुल छात्रों में से 1,31,166 लड़कियां थीं, जिनमें से 1,27,029 पास हुई हैं और उनका पास प्रतिशत 96.85 रहा है. इस साल पंजाब बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 4 ट्रांसजेंडर छात्र थे, जिनमें से केवल दो ही पास हुए, जिससे पास प्रतिशत 50 प्रतिशत रहा.
पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
छात्र नीचे दिए गए तरीके से अपनी मार्कशीट का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं:
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए PSEB 10वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
अपनी लॉगिन जानकारी (रोल नंबर और नाम) डालें.
पंजाब बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब आप अपनी मार्कशीट देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.