PSEB Marksheet on DigiLocker: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने आज, 14 मई 2025 को कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देख सकते हैं.
पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट में भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा दर्ज किया गया है. कुल 1,24,229 छात्रों में 1, 17, 175 लड़कियों ने परीक्षा पास की है. यानी की 94 प्रतिशत.
देखें पंजाब बोर्ड 12वीं टॉपर्स की लिस्ट
हरसिरत कौर - 500
मनदीप कौर - 498
अर्शित - 498
पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कितने छात्र हुए पास?
कुछ स्टूडेंट्स: 2,65,388
पास: 2,41,506
पास प्रतिशत: 91%
छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट डिजिलॉकर के माध्यम से भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. डिजिलॉकर भारत सरकार का एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है, जहां आप अपने एजुकेशनल सर्टिफिकेट को डिजिटल रूप में स्टोर कर सकते हैं.
DigiLocker पर पंजाब बोर्ड 12वीं की मार्कशीट चेक करने का तरीका
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
अगर आपका अकाउंट पहले से नहीं बना है, तो अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का उपयोग करके साइन अप करें. यदि आपका अकाउंट है, तो अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें.
लॉगिन करने के बाद, होमपेज पर "एजुकेशन" सेक्शन पर क्लिक करें.
अब "पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड" ऑप्शन चुनें. आप सर्च बार में PSEB टाइप करके भी इसे सर्च कर सकते हैं.
यहां, "PSEB Punjab Board Class 12 Marksheet 2025" के लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और परीक्षा का वर्ष (2025) दर्ज करें.
"गेट डॉक्यूमेंट" बटन पर क्लिक करें.
आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी. आप इसे डाउनलोड और सेव कर सकते हैं.
इसके अलावा, छात्र अपना रिजल्ट PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर भी अपने रोल नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से देख सकते हैं. ऑनलाइन मार्कशीट की एक प्रति डाउनलोड करना भविष्य के संदर्भ के लिए उपयोगी होगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी ओरिजिनल मार्कशीट के लिए अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करें.