UPSC Success Story: कहते हैं अगर कड़ी मेहनत की जाए और सपने के प्रति लगातार प्रयास किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है. ऐसा हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि हर दिन आपके लिए हम यूपीएससी में सफलता हासिल कर चुके कैडिडेट्स की कहानी लेकर आते हैं, जो युवाओं को इस परीक्षा के लिए मोटिवेट करने का काम करती है.
इस खबर में हम बात कर रहे हैं यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 100 हासिल करने वाली में भाविका थानवी की, जो जयपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, जयपूर से की. इसकी बाद साल 2020 में उन्होंने साइकोलॉजी से अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की. वह हमेशा से ही पढ़ाई में तेज रही हैं.
जब वह क्लास 10 में थीं, तब से उनके मन में अफसर बनने का ख्याल आ गया था. ऐसे में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. ग्रेजुशन के बाद उन्होंने साल 2021 में यूपीएससी की परीक्षा के लिए पहला प्रयास किया था. हालांकि, वह परीक्षा को पास नहीं कर पाईं. उन्होंने इस असफलता से हार नहीं मानी बल्कि जमकर तैयारी की और दूसरे प्रयास में 100वीं रैक के साथ इस कठिन परीक्षा को पास कर लिया.
जानकारी के अनुसार, स्कूल की पढ़ाई के बाद वह यूपीएससी के लिए अच्छे से तैयारी करने लगी. उन्होंने सेल्फ स्टडी, कोचिंग के सहारे लगातार पढ़ाई की. जानकारी के अनुसार, भाविका फिलहाल भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी हैं. यूटी कैडर में असिस्टेंट इनकम टैक्स कमिश्नर के पद पर नियुक्त हैं.