QS (Quacquarelli Symonds) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 55 सब्जेक्ट्स के लिए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 रिलीज की है. ये रैंकिंग 5 इंडिकेटर्स पर बेस्ड हैं, जिसमें एकेडमिक रेपुटेशन, एम्प्लॉयर रेपुटेशन, रिसर्च साइटेशन्स पर पेपर, एच-इंडेक्स और इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क (बाइ ब्रॉड फैकल्टी एरिया) शामिल हैं. भारत की 79 यूनिवर्सिटी को 2025 के लिए QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जगह मिली है.
यह रैंकिंग 5 मुख्य सब्जेक्ट में बांटी गई है:
आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज
इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
लाइफ साइंस और मेडिसिन
नेचुरल साइंस
सोशल साइंस एंड मैनेजमेंट
भारत की यूनिवर्सिटीज की परफोर्मेंस:
आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज: इस कैटेगरी में भारत की 10 यूनिवर्सिटी शामिल हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और आईआईटी बॉम्बे ने 200 के अंदर स्थान पाया है.
इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी: इस कैटेगरी में भारत के 24 विश्वविद्यालय शामिल हैं. आईआईटी दिल्ली (26वीं रैंक), आईआईटी बॉम्बे (28वीं रैंक), आईआईटी मद्रास (53वीं रैंक), आईआईटी खड़गपुर (60वीं रैंक), आईआईटी कानपुर (72वीं रैंक) और भारतीय विज्ञान संस्थान (84वीं रैंक) ने 100 के अंदर स्थान हासिल किया है.
लाइफ साइंस और मेडिसिन: इस कैटेगरी में भारत के 6 विश्वविद्यालय शामिल हैं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) 226वीं रैंक के साथ सबसे ऊपर है.
नेचुरल साइंस: इस कैटेगरी में भारत के 19 विश्वविद्यालय शामिल हैं. भारतीय विज्ञान संस्थान 109वीं रैंक के साथ सबसे ऊपर है.
सोशल साइंस एंड मैनेजमेंट: इस कैटेगरी में भारत के 20 विश्वविद्यालय शामिल हैं. आईआईटी दिल्ली 75वीं रैंक के साथ सबसे ऊपर है. अधिक जानकारी के लिए, आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
देर आए, दुरुस्त आए: आखिरी मिनट में सिलेबस कवर करने के लिए अपना सकते हैं ये 8 खास टिप्स
दुनिया भर में, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) पहले नंबर पर बना हुआ है, जबकि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी दूसरे और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले (UCB) तीसरे स्थान पर है. इस रैंकिंग में दुनिया भर के 550 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है, जिसमें अमेरिका ने टॉप तीन स्थानों पर कब्जा किया है.
एशिया में, नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (NTU) ने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS) को पछाड़कर इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के लिए क्षेत्र का टॉप विश्वविद्यालय बन गया है. यूरोप में, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय इस क्षेत्र में लीडिंग संस्थान बना हुआ है.
क्या आपको पता है, देश में किसने खोला था लड़कियों के लिए पहला स्कूल?