Sarkari Naukari: ग्रेजुएट पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, गृह मंत्रालय, खुफिया ब्यूरो (MHA, IB) ने सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (ACIO) ग्रेड-II/कार्यकारी के पदों पर भर्ती निकाली है. ये वैकेंसी कुल 3,717 पदों पर निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 10 अगस्त 2025 है.
ये भी पढ़ें
अनारक्षित सीट (Unreserved Seat)- 1537
ओबीसी – 946
एससी – 566
एसटी – 226
ईडब्ल्यूएस – 442
BHU ने फेक एडमिशन को लेकर जारी किया नोटिस, फर्जी लिंक और अनजान व्हाट्सएप मैसेज से रहें सावधान!
कौन कर सकता है अप्लाई?
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के वो कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हो. साथ ही कंप्यूटर का भी अच्छा ज्ञान हो. वहीं, उम्मीदवार की उम्र 10 अगस्त, 2025 तक कल से कल 18 साल और अधिकतम 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही बता दें, कि इस भर्ती के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको फीस देनी होगी. ऐसे में उम्मीदवार आवेदन करने से पहले सारी डिटेल्स जारी नोटिफिकेशन से अच्छे से पढ़ लें.
कैसे होगा सेलेक्शन?
इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को तीन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा, जिसमें ऑब्जेक्टिव, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है. दोनों परीक्षा कुल 150 नंबर की होगा, जो सामान्य ज्ञान, इंग्लिश और करंट अफेयर्स पर बेस्ड होगी. इन दोनों परीक्षाओं को पास करने वाले उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू 100 नंबर के होगा, जिसे क्लियर करने पर आपका चयन होगा.
कितनी मिलेगी सैलरी?
सैलरी का बात करें तो इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक वेतन मिलेगा.