SSC Junior Engineer Notification 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों पर बंपर भर्तियों का ऐलान किया है. इस बार कुल 1731 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से जुड़े उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
अगर आपने सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री ली है, तो आप SSC JE 2025 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. यह परीक्षा केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप-B लेवल के इंजीनियर पदों पर नियुक्ति के लिए होती है.
परीक्षा की तारीख
SSC JE 2025 की परीक्षा 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड और जरूरी डॉक्यूमेंट संभाल कर रखें.
नोटिफिकेशन कैसे डाउनलोड करें?
SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर "Tentative Vacancies of Junior Engineer" पर क्लिक करें.
नोटिफिकेशन ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाएगा.
भविष्य के लिए इसे सेव करके रखें.
कौन-कौन से विभागों में हैं खाली पद?
कुल 1731 पदों में से 790 पद बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) में सिविल इंजीनियरों के लिए हैं – ये पद केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं. इसके अलावा, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए 163 पद हैं.
कुछ प्रमुख विभाग जिनमें नियुक्तियां की जाएंगी:
मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (Civil) – 202 पद
मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (Mechanical & Electrical) – 136 पद
सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (Central Public Works Department) (CPWD)
DGQA-NAVAL, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस
सेंट्रल वाटर कमीशन (CWC)
एसएससी जेई परीक्षा अलग अलग केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप-बी पदों के लिए एक राष्ट्रव्यापी भर्ती अभियान है.
IIT के स्टूडेंट आगे की पढ़ाई नहीं, करना चाहते हैं ये काम! ChatGPT से सीख रहे हैं नए स्किल्स