Indian Navy INCET Result PDF Download: भारतीय नौसेना ने फायरमैन, फायर इंजन ड्राइवर, चार्जमैन, ट्रेड्समैन मेट और अन्य पदों के लिए इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (INCET 01/2024) का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब सीधे लिंक से या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भारतीय नौसेना INCET रिजल्ट 2025 की PDF डाउनलोड कर सकते हैं.
भारतीय नौसेना INCET रिजल्ट 2025 एक PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम और जन्मतिथि शामिल है.
भारतीय नौसेना INCET रिजल्ट 2025: PDF डाउनलोड करें
भारतीय नौसेना के फायरमैन और फायर इंजन ड्राइवर पदों के रिजल्ट 15 जुलाई, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए, जबकि अन्य पदों के रिजल्ट 13 जुलाई, 2025 को जारी हुए थे. फायरमैन और फायर इंजन ड्राइवर के लिए अगले फेज में एंड्यूरेंस टेस्ट शामिल हैं, जैसे फायरमैन लिफ्ट, लंबी कूद, रस्सी पर चढ़ना आदि. भारतीय नौसेना INCET रिजल्ट 2025 PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
Indian Navy INCET Result 2025 PDF Download (Fireman and Fire Engine Driver)
भारतीय नौसेना INCET फायरमैन रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें?
भारतीय नौसेना INCET फायरमैन रिजल्ट 2025 PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है. उम्मीदवार ऊपर दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके या नीचे दिए गए आसान स्टेप का पालन करके आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:
भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर "INCET 01/2024 Result" लिंक ढूंढें.
Ctrl + F दबाएं और अपना रोल नंबर खोजें.
परिणाम PDF देखें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.