SBI PO Prelims Admit Card 2025, sbi.co.in: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर लेकर आया है, जिन्होंने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती के लिए आवेदन किया है. SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2, 4 और 5 अगस्त 2025 को होगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी होने की उम्मीद है.
बैंक ने परीक्षा नोटिफिकेशन में बताया था कि प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जुलाई के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी किया जाएगा और SBI PO प्रीलिम्स के नतीजे अगस्त/ सितंबर में घोषित होंगे.
मुख्य परीक्षा (Mains) और आगे की प्रक्रिया
SBI PO मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड अगस्त/ सितंबर में जारी किए जाएंगे, और यह परीक्षा सितंबर में होनी तय है. मेन्स परीक्षा के नतीजे सितंबर या अक्टूबर में घोषित किए जाएंगे. इसके बाद, साइकोमेट्रिक टेस्ट, इंटरव्यू और ग्रुप एक्सरसाइज अक्टूबर या नवंबर में होंगे.
कुल पद और वैकेंसी
SBI इस भर्ती अभियान के तहत कुल 541 प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों को भरेगा. इनमें से 500 पद सामान्य (regular) हैं और 41 पद बैकलॉग (पिछली बची हुई) वैकेंसी हैं.
SBI PO एडमिट कार्ड 2025: प्रीलिम्स कॉल लेटर कैसे डाउनलोड करें
अपने प्रीलिम्स कॉल लेटर को डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
स्टेप 2: 'Careers' (करियर) पोर्टल खोलें और फिर 'Current Openings' (मौजूदा रिक्तियां) सेक्शन में जाएं.
स्टेप 3: 'Probationary Officers recruitment' (प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती) टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 4: प्रीलिम्स कॉल लेटर डाउनलोड लिंक खोलें.
स्टेप 5: अपना लॉगिन क्रेडेंशियल (जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) डालें.
स्टेप 6: सबमिट करें और अपना एडमिट कार्ड/ कॉल लेटर डाउनलोड कर लें.
SBI PO परीक्षा पैटर्न 2025 (प्रीलिम्स)
प्रीलिम्स परीक्षा एक ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा, जो कुल 100 नंबर का होगा और यह ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. इस टेस्ट में 3 सेक्शन होंगे (हर सेक्शन के लिए अलग-अलग समय मिलेगा) जो इस प्रकार हैं:
अब सिर्फ 4 दिन काम, सैलरी वही! नई स्टडी का दावा- एम्प्लॉयी और कंपनी दोनों के लिए बंपर फायदे!
इंग्लिश लैंग्वेज के 40 सवाल 20 मिनट में करने होंगे.
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 30 सवाल 20 मिनट में करने होंगे.
रीजनिंग एबिलिटी के 30 सवाल 20 मिनट में करने होंगे.
कुल 100 नंबर के लिए 100 सवाल होंगे. जिसके लिए 60 मिनट का टाइम मिलेगा.
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से जुड़ी किसी भी नई जानकारी या अपडेट के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.