School Closed: भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए बॉर्डर से लगते राज्यों में स्कूल और कॉलेज को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस खबर में जानें देश के किन-किन राज्यों में और कब तक स्कूल को बंद किया गया है.
जम्मू-कश्मीर
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों का सबसे अधिक असर जम्मू-कश्मीर पर हो रहा है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर सरकार ने कई जिलों में शनिवार तक के लिए स्कूल बंद कर दिए हैं. एहतियात के तौर पर बारामुल्ला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा में गुरेज घाटी के सभी सरकारी और निजी स्कूल. साथ ही श्रीनगर और अवंतीपोरा हवाई अड्डे के नजदीक आने वाले स्कूलों को 11 मई को बंद रहेंगे.
पंजाब
वहीं, पंजाब के भी कई जिलो में स्कूलों को बंद किया गया है. पठानकोट, फिरोजपुर, फाजिल्का, तरनतारन, अमृतसर और गुरदासपुर जिलों में स्कूल और कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान 11 मई तक बंद रहेंगे. पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि अगले तीन दिन यानी की 9, 10 और 11 मई तक स्कूल बंद रहेंगे.
In view of the evolving situation, it is hereby ordered that all Schools, Colleges, and Universities — Government, Private, and Aided — across entire Punjab shall remain completely closed for the next three days
— Harjot Singh Bains (harjotbains) May 8, 2025
चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल
वहीं, चंडीगढ़ में 11 मई तक स्कूल बंद रहेंगे. साथ ही पंचकुला, गुरुग्राम, अंबाला में 9 मई और 10 मई को अवकाश रहेगा. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में सिर्फ ऊना जिले में आज यानी 9 मई को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
राजस्थान
राजस्थान के पांच सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इनमें श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और बाड़मेर शामिल है. अधिकारियों के अनुसार, इन जिलों अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
Operation Sindoor की जानकारी देने वाले FSI विक्रम मिसरी को कितनी सैलरी मिलती है?