trendingNow12867300
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

नहीं रद्द होगी परीक्षा, चुनिंदा छात्रों को मिल सकता है री-एग्जाम का मौका, SSC चीफ का बड़ा ऐलान

SSC Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के अध्यक्ष एस गोपालकृष्णन ने सोमवार को कहा कि सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी. हालांकि, चुनिंदा छात्रों को दोबारा परीक्षा को मौका मिल सकता है. 

नहीं रद्द होगी परीक्षा, चुनिंदा छात्रों को मिल सकता है री-एग्जाम का मौका, SSC चीफ का बड़ा ऐलान
Muskan Chaurasia|Updated: Aug 04, 2025, 07:30 PM IST
Share

SSC Exam Protest 2025 Latest News: देशभर में बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक एसएससी परीक्षा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के अध्यक्ष एस गोपालकृष्णन ने सोमवार को कहा कि आयोग हाल ही में आयोजित सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा को रद्द नहीं करेगा, बल्कि उन चुनिंदा उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित कर सकता है, जो सही वजह से परीक्षा नहीं दे पाएं. 

एस गोपालकृष्णन ने क्या कहा
आयोग ने एग्जाम वेंडर एडुक्विटी कैरियर टेक्नोलॉजी (Exam Vendor Eduquity Career Technologies) को भी लेटर लिखकर फर्म से इस परीक्षा के दौरान सामने आई तमाम मुद्दों पर समाधान करने को कहा है. अध्यक्ष एस गोपालकृष्णन ने कहा, कि हम आंकड़ों को चेक कर रहे हैं. अगर हमें एक भी कैंडिडेट ऐसा मिलता है जिसके साथ गलत हुआ हो, तो हम उसके लिए दोबारा परीक्षा आयोजित कर सकते हैं. 

PM मोदी की इस पहल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3.53 करोड़ से अधिक हुए रजिस्ट्रेशन, मिला Guinness World Record का सम्मान

मीडिया एजेंसी से बात करते हुए अध्यक्ष एस. गोपालकृष्णन ने माना कि परीक्षा में कुछ तकनीकी गड़बड़ियों और कुछ उम्मीदवारों को दूर-दराज के सेंटर मिले थे. ऐसे में उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले महीनों में इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अभ्यर्थियों के लिए तुरंत की 2 अगस्त को तीन पालियों में अतिरिक्त परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. करीब 16,600 कैंडिडेट्स को दोबारा परीक्षा के लिए बुलाया गया था, लेकिन केवल 8,048 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए, जो 60 प्रतिशत अटेंडेंस को दिखाता है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो आयोग उम्मीदवारों के लिए री-एग्जाम आयोतिज करेगा. 

एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 13 एक डायरेक्ट भर्ती परीक्षा है, जिसके तहत भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों, विभागों और अन्य सरकारी संगठनों में विभिन्न पदों के लिए भर्ती होती है. इस साल ये परीक्षा 24 जुलाई से 1 अगस्त के बीच 142 शहरों के 194 केंद्रों पर आयोजित हुई थी. हालांकि,  मिसमैनेजमेंट और टेक्निकल इश्यूज के कारण तमाम छात्र इस परीक्षा को नहीं दे पाएं, जिसके बाद छात्र और टीचर एसएससी परीक्षा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 

Read More
{}{}