trendingNow12561557
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

DU में रातभर बवाल: स्टूडेंट्स ने गेट ब्लॉक किया तो पुलिस ने कॉरिडोर बना फैकल्टी को निकाला

Delhi University Exams Postponement: छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. हम अपराधी नहीं हैं.

DU में रातभर बवाल: स्टूडेंट्स ने गेट ब्लॉक किया तो पुलिस ने कॉरिडोर बना फैकल्टी को निकाला
chetan sharma|Updated: Dec 17, 2024, 07:30 AM IST
Share

Student Protest Delhi University: कई लॉ स्टूडेंट्स ने मंगलवार तड़के दिल्ली यूनिवर्सिटी लॉ फैकल्टी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और परीक्षाओं को 10 दिन आगे बढ़ाने की मांग की. छात्रों ने कथित तौर पर फैकल्टी और अन्य कर्मचारियों को गेट से बाहर निकलने से रोक दिया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस को डीन और अन्य अधिकारियों को एस्कॉर्ट करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि क्लास केवल 60 दिनों के लिए आयोजित की गई थीं, जो उनका कहना है कि अनिवार्य जरूरत से कम हैं, जिसके कारण कोर्स पूरा नहीं हुआ है और बाद में परीक्षाओं को आगे बढ़ाने की मांग की.

दिल्ली पुलिस के पुलिस उपायुक्त (उत्तर), राजा बंठिया ने प्रदर्शनकारी लॉ छात्रों से बातचीत की और उन्हें बताया कि परीक्षाएं फिलहाल रोक दी गई हैं और रिवाइज्ड डेट्स की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि डीयू प्रशासन और प्रॉक्टर लॉ फैकल्टी के बुलाने पर पुलिस पहुंची. डीसीपी ने कहा, "हमें डीयू प्रशासन और प्रॉक्टर लॉ फैकल्टी से अनुरोध मिला कि उन्हें (फैकल्टी और अन्य कर्मचारियों को) बाहर जाने की अनुमति नहीं है क्योंकि छात्रों ने एग्जिट गेट को ब्लॉक कर दिया था. पुलिस वहां पहुंची - एक कोरिडोर बनाया और उन्हें (डीन समेत फैकल्टी और कर्मचारियों को) बाहर जाने में मदद की. छात्र इस बात से नाराज हैं और विरोध कर रहे हैं."

उन्होंने कहा, "मेरे पास जो जानकारी है, उसके मुताबिक, 26 दिसंबर से होने वाली परीक्षा की तारीखें पहले ही घोषित कर दी गई थीं, लेकिन अब परीक्षा की तारीखों के बारे में फैसला करने के लिए एक समिति बनाई जाएगी." इससे पहले, एक लॉ स्टूडेंट ने कहा कि वे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. "यह नियम है कि एक सेमेस्टर में 90 दिन की कक्षाएं होनी चाहिए, लेकिन 60 दिन भी कक्षाएं नहीं लगी हैं. दो महीने बाद गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की गई, लेकिन कोर्स पूरा नहीं हुआ है. कक्षाएं तेजी से चल रही हैं और छात्र उनका पालन नहीं कर पा रहे हैं."

उन्होंने कहा, "डीन से हमारा अनुरोध था कि 26 दिसंबर से होने वाली परीक्षा 10 जनवरी से आयोजित की जाए. हमने एक ज्ञापन दिया और वह पहले ही सहमत हो गई थीं." एक अन्य छात्र ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. "जब भी कोई विरोध प्रदर्शन होता है तो डीन छुट्टी पर चली जाती हैं और उन्हें छात्रों की कोई चिंता नहीं है. हमने डीन से अनुरोध किया कि जब तक नया नोटिस जारी नहीं हो जाता, वे छुट्टी पर न जाएं. यहां 9000 छात्र हैं. पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. हम अपराधी नहीं हैं."

Sarkari Naukri बिहार पुलिस ASI स्टेनो भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, चेक कर लीजिए तारीख समेत जरूरी डिटेल

Year Ender 2024: NEET UG से लेकर SSC MTS तक, इस साल लीक होने वाले पेपर्स की लिस्ट

Read More
{}{}