trendingNow12488612
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

सप्ताह में दो छात्रों के शव बॉडी बैग में... कनाडा में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्र सोच-समझकर लें फैसला, जानें मौजूदा स्थिति

Study in Canada: भारत द्वारा कनाडा से वापस बुलाए गए राजनयिक संजय वर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा, "मेरे कार्यकाल के दौरान एक समय ऐसा भी था जब हर सप्ताह कम से कम दो छात्रों के शव 'बॉडी बैग' में रखकर भारत भेजे जाते थे."

सप्ताह में दो छात्रों के शव बॉडी बैग में... कनाडा में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्र सोच-समझकर लें फैसला, जानें मौजूदा स्थिति
Kunal Jha|Updated: Oct 25, 2024, 07:49 PM IST
Share

Study in Canada: भारत के शीर्ष राजनयिक का कहना है कि कनाडा में पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले भारतीयों को गंभीरता से सोचना चाहिए, क्योंकि लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद कई छात्र घटिया कॉलेजों में एडमिशन ले लेते हैं और उन्हें नौकरी का कोई मौका नहीं मिलता. इसके परिणामस्वरूप वे डिप्रेशन में चले जाते हैं और आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं.

भारत द्वारा कनाडा से वापस बुलाए गए राजनयिक संजय वर्मा ने इस सप्ताह 'पीटीआई-भाषा' को दिये इंटरव्यू में कहा, "मेरे कार्यकाल के दौरान एक समय ऐसा भी था जब हर सप्ताह कम से कम दो छात्रों के शव 'बॉडी बैग' में रखकर भारत भेजे जाते थे." 

उन्होंने कहा, "असफल होने के बाद अपने माता-पिता का सामना करने के बजाय, वे आत्महत्या कर लेते."

खालिस्तानी अलगाववादी मुद्दे पर कनाडा के साथ बढ़ते कूटनीतिक विवाद के बीच वर्मा इस महीने की शुरुआत में भारत लौट आए थे. दरअसल, एक कनाडाई नागरिक की जून 2023 में हुई हत्या के सिलसिले में कनाडा ने हाल में कहा था कि वर्मा को "जांच के तहत निगरानी की कैटेगरी में रखा गया है."

इस कनाडाई नागरिक को भारत द्वारा खालिस्तानी आतंकवादी घोषित किया गया था. कनाडा द्वारा आगे की कार्रवाई करने से पहले, नई दिल्ली ने वर्मा और उन पांच अन्य राजनयिकों को वापस बुला लिया था.

वर्मा ने कहा कि अगर कनाडा के साथ उनके रिश्ते अच्छे होते तब भी वह अभिभावकों को यही सलाह देते. उन्होंने कहा कि उन्होंने यह अपील खुद एक पिता होने के नाते की है.

उन्होंने इंटरव्यू में कहा, "वे (छात्र) वहां उज्ज्वल भविष्य का सपना लेकर जाते हैं, लेकिन उनके शव 'बॉडी बैग' में वापस आते हैं."

वर्मा ने कहा कि अभिभावकों को निर्णय लेने से पहले कॉलेजों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. बेईमान एजेंट भी उन छात्रों की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार हैं जो अल्पज्ञात कॉलेजों में प्रवेश पाते हैं, जो सप्ताह में शायद एक ही कक्षा संचालित करते हैं. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है, क्योंकि ये बच्चे अच्छे परिवारों से होते हैं और उनके माता-पिता तथा परिवार के सदस्य उनकी शिक्षा पर बहुत पैसा खर्च करते हैं.

उन्होंने कहा "क्योंकि सप्ताह में एक बार कक्षा होती है, इसलिए वे सिर्फ उतना ही पढ़ेंगे और उनकी स्किल डेवलपमेंट भी उसी हिसाब से होगी. इसके बाद, मान लीजिए कि कोई छात्र इंजीनियरिंग की उच्च शिक्षा पूरी कर लेता है तो मैं ऐसा ही मानूंगा कि वह इंजीनियरिंग की फील्ड में नौकरी करेगा. लेकिन आप देखेंगे कि वह कैब चला रहा है या किसी दुकान पर चाय-समोसा बेच रहा है. इसलिए, वहां की जमीनी हकीकत बहुत उत्साहजनक नहीं है."

यह पूछे जाने पर कि क्या माता-पिता को अपने बच्चों को कनाडा भेजने से पहले दो बार सोचना चाहिए, उन्होंने कहा, "बिल्कुल".

उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भारतीयों के लिए कनाडा और अमेरिका दो शीर्ष गंतव्य हैं. इनमें से कई टोरंटो विश्वविद्यालय, मैकगिल विश्वविद्यालय, ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय या अल्बर्टा विश्वविद्यालय आदि को चुनते हैं. लेकिन वहां हर साल भारतीय छात्रों की संख्या कुछ सैकड़ों में होती है.

अगस्त की शुरुआत में भारत सरकार द्वारा संसद में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, उक्त तिथि तक 2024 में 13,35,878 भारतीय छात्र विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.

आंकड़ों के अनुसार चालू वर्ष में उनमें से 427000 कनाडा में, और 337630 अमेरिका में, 8580 चीन में, 8 यूनान में, 900 इजराइल में, 14 पाकिस्तान में और 2510 यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं.

राजनयिक ने कहा कि एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय छात्र एक कनाडाई छात्र द्वारा दिये जाने वाले शुल्क से चार गुना अधिक शुल्क अदा करता है.

उन्होंने कहा, "अगर वे इतनी बड़ी रकम खर्च करने जा रहे हैं तो उन्हें अच्छी तरह से रिसर्च कर लेनी चाहिए कि क्या उन्हें ऐसी सुविधाएं मिलेंगी, जिनके बारे में वे सोच रहे हैं. इसके अलावा, यह सलाह मैं पहले दिन से दे रहा हूं और कई बार मैंने कनाडाई अधिकारियों से भी अनुरोध किया है कि भारतीय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जाए."

उन्होंने कहा, "वहां जाने के बाद वे फंस जाते हैं. क्योंकि उनमें से कई के माता-पिता ने अपनी जमीनें और अन्य संपत्तियां बेच दी होती हैं. उन्होंने कर्ज लिया होता है. अब वह लड़का या लड़की जो पढ़ने गया है, वह वापस लौटने के बारे में नहीं सोच सकता क्योंकि लौटने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं बचा होता है और इसके परिणामस्वरूप आत्महत्याएं हो रही हैं."

वर्मा ने बताया कि पिछले 18 महीनों में उन्होंने कई छात्रों से उनकी समस्याओं के बारे में वीडियो रिकॉर्ड करवाकर यूट्यूब पर पोस्ट कराई है.

Read More
{}{}