trendingNow12820677
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Success Story: मात्र 17 की उम्र में JEE Advanced के साथ क्रैक किया NEET, पहले अटेंप्ट में सफलता हासिल कर सबको कर दिया दंग

Success Story of Avik Das: पश्चिम बंगाल के अविक दास ने मात्र 17 की उम्र में देश के सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा जेईई एडवांस्ड और नीट में सफलता हासिल की.   

Success Story: मात्र 17 की उम्र में JEE Advanced के साथ क्रैक किया NEET, पहले अटेंप्ट में सफलता हासिल कर सबको कर दिया दंग
Deepa Mishra|Updated: Jun 29, 2025, 10:12 PM IST
Share

Avik Das Success Story: भारत में हर साल कई प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन होता है, जिनमें से जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) और NEET प्रमुख हैं. ये दोनों परीक्षाएं देश के विभिन्न इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए आयोजित की जाती हैं. ऐसे में चलिए हम आपको एक ऐसे उम्मीदवार के बारे में बताते हैं, जिन्होंने जेईई एडवांस्ड के साथ नीट न सिर्फ 17 साल की उम्र में क्रैक किया. बल्कि, नीट यूजी 2024 की परीक्षा में 720 में से 705 अंक हासिल किए और इतिहास रच दिया. आइए हम आपको उनकी मिसाल कायम करने वाली प्रेरणादायक सफलता की जर्नी के बारे में बताते हैं.

अविक दास 
हम बात कर रहे हैं अविक दास की, जो पश्चिम बंगाल के छोटे से शहर अलीपुरद्वार के रहने वाले हैं. उनके पिता प्रदीप कुमार दास एक सरकारी हाईस्कूल में टीचर हैं. अविक दास आईआईटी गुवाहाटी के टॉपरों में से एक हैं, जिन्होने जेईई एडवांस्ड 2024 में ऑल इंडिया रैंक 69वीं हासिल किया. अविक ने मात्र 17 साल की उम्र में जेईई एडवांस टॉप करने के साथ नीट यूजी 2024 में 720 में से 705 अंक हासिल किए थे. उन्होंने पश्चिम बंगाल जेईई 2024 (WBJEE) भी क्रैक किया, जिसमें उन्होंने 7वां रैंक हासिल किया था. अविक ने सभी परीक्षाएं पहली बार में क्रैक किया. 

Career Tips: क्लास में रहना है सबसे आगे? तो अभी अपना लें टॉपर बच्चों के ये 5 गुण

एस्ट्रोफिजिसिस्ट बनना सपना
अविक दास का सपना एस्ट्रोफिजिसिस्ट (astrophysicist) बनना है. उन्होंने 10वीं कक्षा में भी तय कर लिया था कि वो आगे चलकर एस्ट्रोफिजिसिस्ट बनेंगे और IISc में एडमिशन लेंगे. अविक बचपन से पढ़ने-लिखने में काफी होशियार थे. उन्होंने 12वीं में 99.2% अंक हासिल करके पश्चिम बंगाल बोर्ड में टॉप किया था. वह हर दिन लगभग 10 घंटे पढ़ाई किया करते थे. उनका फोकस हमेशा से सेल्फ स्टडी पर ज्यादा रहा. 

घर में लगा हो ये पौधा तो रपट-रपटकर उल्टा भाग जाएगा सांप, आने की नहीं करेगा गलती

Read More
{}{}