IPS Lakshya Pandey Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक है, जिसमें सफलता हासिल करने के लिए हर साल लाखों कैंडिडेट्स प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ ही सफल हो पाते हैं. कई उम्मीदवार तो कई प्रयास के बाद सफल होते हैं, तो कई सालों-साल प्रयास करने के बाद भी यूपीएससी क्रैक नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आइए हम आपको एक ऐसे यूपीएससी उम्मीदवार के बारे में बताते हैं, जिन्होंने लगातार तीन बार मात खाने के बाद भी अपना हौसला बुलंद रखा और चौथे अटेंप्ट में यूपीएससी क्रैक कर सपने को साकार किया.
IPS लक्ष्य पांडे
हम बात कर रहे हैं आईपीएस लक्ष्य पांडे की, जो मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं. उनके पिता चंद्र प्रकाश पांडे चीफ फार्मासिस्ट के पद से रिटायर्ड हैं और मां भगवती देवी एक ब्यूटी पार्लर चलाती हैं. लक्ष्य पांडे के सफलता में उनके माता-पिता का बहुत बड़ा हाथ रहा, जिन्होंने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और हमेशा साथ दिया. लक्ष्य ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से बीटेक की डिग्री हासिल की. बीटेक करने के दौरान ही उनका मन सिविल सर्विस की ओर गया.
SIDBI में नौकरी पाने का शानदार मौका, कई पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
सेल्फ स्टडी से क्रैक किया UPSC
लक्ष्य ने बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी. हालांकि, उन्हें पहले तीन अटेंप्ट में सफलता नहीं मिला, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और चौथा अटेंप्ट देने का निर्णय लिया. यहां खास बात यह है कि लक्ष्य ने यूपीएससी की तैयारी के लिए किसी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया. उन्होंने सेल्फ स्टडी के बलबूते सही रणनीति और लगन के साथ तैयारी की. उन्होंने कई बार मिली असफलता के बाद भी अपना धैर्य और आत्मविश्वास नहीं खोया और निरंतर मेहनत करते चले गए.
GK Quiz: किस अपराध को करते हुए पकड़े गए तो सजा है, लेकिन करने के बाद नहीं?
चौथे अटेंप्ट में बनें IPS
लक्ष्य के मेहनत का परिणाम रहा कि उन्हें अपने चौथे अटेंप्ट में सफलता मिली. उन्होंने UPSC CSE 2018 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 318वां हासिल किया और वो आईपीएस अधिकारी पद के लिए चुने गए. आज लक्ष्य देश के मेहनती, हिम्मती और नौजवान आईपीएस अधिकारियों में गिने जाते हैं. लक्ष्य की जर्नी और उनकी कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा है.
इस दिन जारी होगा NEET PG 2025 एग्जाम सीटी स्लिप,यहां natboard.edu.in से करें डाउनलोड