trendingNow12866121
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

जुनून हो तो उम्र नहीं बनती रुकावट! रिटायरमेंट की एज में रचा इतिहास; 63 की आयु में बने PhD होल्डर

IIT Delhi 56th Convocation 2025: न उम्र की बंदिश, न थकान! एज को हराकर गोपाल कृष्ण तनेजा ने PhD की डिग्री हासिल की. वह 63 की उम्र में  प्रेरणा की मिसाल बन गए हैं. 

जुनून हो तो उम्र नहीं बनती रुकावट! रिटायरमेंट की एज में रचा इतिहास; 63 की आयु में बने PhD होल्डर
Muskan Chaurasia|Updated: Aug 03, 2025, 08:15 PM IST
Share

Gopal Krishna Taneja PhD Holder: अगर सपने बड़े होते हैं तो इंसान किसी भी उम्र में कुछ भी कर सकता है. आज के समय में लोग सिर्फ घर पर बैठे नहीं है बल्कि कुछ ना कुछ करके जीवन में कुछ नया करने की सोच रहे हैं. ऐसी ही कुछ कहानी है गोपाल कृष्ण तनेजा की, जिन्होंने IIT दिल्ली के 56वें दीक्षांत समारोह में  PhD की डिग्री हासिल की है. 

युवाओं के लिए बने प्रेरणा
कहते हैं कि एज महज सिर्फ एक नंबर है, लेकिन इस बात को कुछ ही लोग सही साबित कर पाते हैं. दरअसल, इस साल IIT दिल्ली के 56वें दीक्षांत समारोह में 63 की उम्र में गोपाल कृष्ण तनेजा ने कमाल कर दिया है. उन्होंने 63 वर्ष की उम्र में PhD हासिल करके युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं. 

एजुकेशन में AI की एंट्री से मचेगा बदलाव; एआई ले रहा स्कूल-कॉलेज की जगह! अरबपति विनोद कोसला ने दी भविष्य की झलक

सीखने की कोई उम्र नहीं होती
जानकारी के अनुसार, IIT दिल्ली के 56वें दीक्षांत समारोह में इस साल कुल 2,764 छात्रों को डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किए गए. इनमें BTech, MTech, MBA जैसे कई कोर्स शामिल हैं. इसमें सबका ध्यान 63 वर्षीय छात्र ने खींच लिया. उन्होंने PhD की डिग्री हासिल कर यह साबित कर दिया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती. 

पेड़ लगाओ,ग्रेजुएट बनो; डिग्री चाहिए तो लगाने होंगे 10 पौधे! सरकार का पर्यावरण फ्रेंडली नियम

कम उम्र के ग्रेजुएट 
गोपाल कृष्ण तनेजा के अलावा समारोह में 530 छात्रों को डॉक्टरेट डिग्री (PhD) दी गई है, जो संस्थान के लिए अब तक का सबसे बड़ा नंबर है. वहीं, चंदन गोदारा का भी नाम काफी चर्चा में रहा. उन्होंने 24 साल की उम्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसी के साथ वह यहां सबसे कम उम्र के ग्रेजुएट बन गए. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है.

Read More
{}{}