trendingNow12803515
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Success Story: बिना हाथों के बदली किस्मत, इस लड़की ने पैरों से दिए 10वीं के एग्जाम, 100 फीसदी नंबर लाकर रचा इतिहास

Inspiring Success Story: छोटी सी उम्र में दोनों हाथ खोने के बावजूद पायल यादव ने हिम्मत नहीं हारी और पैरों से दसवीं का एग्जाम देकर 100 फीसदी अंक हासिल किए.    

Success Story: बिना हाथों के बदली किस्मत, इस लड़की ने पैरों से दिए 10वीं के एग्जाम, 100 फीसदी नंबर लाकर रचा इतिहास
Deepa Mishra|Updated: Jun 16, 2025, 07:47 PM IST
Share

Payal Yadav Success Story: आपने कभी न कभी एक कहावत जरूर से सुना होगा कि हाथों की लकीरों पर कभी भरोसा मत करना, क्योंकि किस्मत उनकी भी होती हैं, जिनके हाथ नहीं होते. आपको जानकर हैरानी होगी कि वास्तव में एक लड़की ने इस कहावत को सच करके दिखाया है. हाथ नहीं होने के बाद भी अपनी जिद, लगन और मेहनत के बलबूते पूरी दुनिया के सामने एक ऐसा मिसाल पेश किया है, जो आपकी भी आंखें नम कर देगी. दरअसल, राजस्थान की पायल यादव के दोनों हाथ नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पैरों से लिखकर दसवीं बोर्ड में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. उन्होंने 10वीं में 600 में से 600 अंक हासिल किए हैं. चलिए हम आपको उनके संघर्ष की प्रेरणादायक कहानी बताते हैं. 

IAS बनना सपना 
पायल यादव मूल रूप से राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर विधानसभा के पास स्थित एक छोटे से मुंडनकला गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने 10वीं बोर्ड में पैरों से लिखकर परफेक्ट अंक स्कोर किए हैं. पायल ने अपनी इस सफलता का श्रेय खुद के साथ अपने परिवार वालों और शिक्षकों को दिया है. उनका सपना IAS अधिकारी बनने का हैं. 

परिवार एक टॉपर 2, बेटे ने क्रैक किया था JEE, अब बेटी ने NEET में गाड़ा झंडा

बच्चपन में हुआ था दर्दनाक हादसा
पायल जब मात्र 6 साल की थी, उस समय उनके साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ था. खेत में खेलने के दौरान वो 11000 वोल्ट की बिजली लाइन के चपेट में आ गई थी, जिस कारण वो बुरी तरह से झुलस गई थी. उनकी स्थिति काफी नाजुक हो गई थी. पायल की हालत इतनी खराब हो गई थी कि डॉक्टर को उनका ऑपरेशन करना पड़ा था और उन्हें बचाने के लिए उनकी दोनों हाथों को काटना पड़ा था. इस घटना के बाद उनके माता-पिता को लगा कि अब उनकी बेटी जीवन में कुछ नहीं कर पाएगी, लेकिन पायल ने सभी की सोच को गलत साबित करते हुए ये सिद्ध कर दिखाया कि इंसान जो चाहे वो हासिल कर सकता है. भले की उसके हाथ हो या न हो. 

Study Tips: एग्जाम से पहले बढ़ानी है लिखने की स्पीड, डेली फॉलो करें ये 5 आसान टिप्स

Read More
{}{}