UPSC Success Story: कहते हैं अगर कुछ करने का जज्बा हो तो मंजिल मिल ही जाती है. हालाकिं, मेहनत और अनुशासन और सब्र का होना बेहद जरूरी है. ऐसा हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि आज के इस खबर में हम बात करेंगे एक ऐसी ही लड़की की, जिन्होंने तमाम मुश्किलों के बाद भी हार ना मानते हुए देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा को पास कर लिया है, वो भी खुद से पढ़ाई करके.
हासिल की 89 रैंक
हम बात कर रहे हैं पंजाब के मोहाली के सेक्टर 72 की रहने वाली रिया कौर सेठी की, जिन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 89 हासिल की है. सबसे खास बात तो ये रही कि उनके लिए यह परीक्षा सिर्फ एक प्रतियोगी परीक्षा नहीं थी बल्कि अपने दिवंगत पिता के सपने को पूरा करने का एक वादा था.
UPSC ESE Mains Exam 2025: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा की आ गई डेट, अगस्त में होगा एग्जाम
पिता से मिली प्रेरणा
मीडिया से बात करते हुए रिया ने बताया कि उनकी इस सफलता का श्रेय उनके पिता ही हैं, उनसे प्रेरणा लेकर ही उन्होंने भी देश की सेवा करने का ठाना. बता दें, रिया के पिता का साल 2017 में निधन हो गया था. वह बिजनेस करते थे, लेकिन उनका असली योगदान लोगों की जिंदगी को छू लेता था. ऐसे में अब इस सफलता के जरिए उन्हें भी इस परंपरा को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा.
सोशल मीडिया से बनाई दूरी
रिया ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी की तैयारी खुद से की है. वह रोजाना 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करती थी. इसके अलावा उन्होंने खुद को सोशल मीडिया से दूर रखा. हालांकि, ये सफलता उन्हें चौथे प्रयास में हासिल हुई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. लगातार मेहनत और प्रयास ने उन्होंने अपने सपने को पूरा कर ही लिया.
कहां से की पढ़ाई
रिया की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने स्कूल की पढ़ाई के बाद खालसा कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकॉनॉमिक्स (ऑनर्स) में अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की. इसके बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से डेवलपमेंट स्टडीज में मास्टर डिग्री पूरी की.