trendingNow12805050
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Success Story: सेल्फ स्टडी से IIT एंट्रेंस में पाई AIR 1, UGC-NET-NIMHANS में भी रहीं आगे

Damini Singh Brar: हिमाचल प्रदेश की दामिनी सिंह बरार ने सेल्फ स्टडी ने बलबूते IIT कानपुर की पीएचडी (मनोविज्ञान) प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक पहला हासिल किया. इसके साथ ही निमहंस और यूजीसी-नेट की परीक्षा भी क्रैक की.   

Success Story: सेल्फ स्टडी से IIT एंट्रेंस में पाई AIR 1, UGC-NET-NIMHANS में भी रहीं आगे
Deepa Mishra|Updated: Jun 24, 2025, 02:03 PM IST
Share

Damini Singh Brar Success Story: कहते है न जो लोक मेहनत करना जानते हैं, वो किसी भी परिस्थिति में परिश्रम के बलबूते सफलता हासिल कर ही लेते हैं. कुछ ऐसा ही कर के दिखाया है हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पास संजौली की रहने वाली 26 वर्षीय दामिनी सिंह बरार ने. दामिनी ने अपनी लगन और मेहनत के बलबूते देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक पीएचडी प्रवेश परीक्षाओं में न सिर्फ सफलता हासिल की बल्कि टॉप भी किया है. दामिनी ने IIT कानपुर की पीएचडी (मनोविज्ञान) प्रवेश परीक्षा में AIR-1 हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने प्रतिष्ठित संस्थान IIT दिल्ली की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में भी टॉप किया है. अब दामिनी IIT दिल्ली से डॉक्टरेट की पढ़ाई करेंगी. बता दें, दामिनी ने पीएचडी के लिए NIMHANS बेंगलुरु में लिखित परीक्षा पास की और इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट हुई. इसके साथ ही दामिनी ने साल 2024 में अपने पहले अटेंप्ट में ही UGC-NET मनोविज्ञान में सफलता हासिल की थी. 

DU से ग्रेजुएशन, TISS से मास्टर्स 
आपको जानकर हैरानी होगी कि दामिनी ने इन सभी कठिन परीक्षाओं में सफलता अपने बलबूते हासिल की है. उन्होंने सेल्फ स्टडी के बलबूते सभी परीक्षाओं में सफलता हासिल की. जो कि बहुत बड़ी उपलब्धि और गर्व की बात है. दामिनी की सफलता को जानने के बाद आप ये तो जान ही गए होंगे कि वो पढ़ने-लिखने में कितनी होशियार है. वो शुरू से ही टॉपर रही हैं.

GK Quiz: किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?

उन्होंने अपनी स्कूलिंग शिमला से ही की और 12वीं बोर्ड परीक्षा में वो टॉपर रहीं. 12वीं के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के लेडी श्री राम कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया. वहां से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने मुंबई के नामी और देश के प्रतिष्ठित संस्थान टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) से एप्लाइड साइकोलॉजी में मास्टर्स किया. 

AIIMS दिल्ली में MBBS की कितनी सीटें हैं, किस रैंक और कितने नंबर पर मिलेगा एडमिशन? 

Read More
{}{}