trendingNow12857120
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

बिना कोचिंग क्रैक की JPSC, फिर यूजीसी नेट AIR-3 के साथ किया क्वालिफाई; अब UPSC क्रैक कर बनेंगे IAS

Success Story: पढ़ें विभूति पांडे की सफलता की कहानी. उन्होंने बिना कोचिंग JPSC, यूजीसी नेट कठिन परीक्षा को पास किया और अब UPSC की तैयारी कर रहे हैं.  

बिना कोचिंग क्रैक की JPSC, फिर यूजीसी नेट AIR-3 के साथ किया क्वालिफाई; अब UPSC क्रैक कर बनेंगे IAS
Muskan Chaurasia|Updated: Jul 27, 2025, 02:14 PM IST
Share

Vibhuti Pandey Success Story: हर दिन हम आपके लिए किसी ना किसी शख्स की सफलता की कहानी लेकर आते हैं, जिन्होंने सच में आम लोगों से हटकर अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन रात करके मेहनत की है. ऐसी ही एक कहानी है विभूति पांडे की जिन्होंने बिना कोचिंग कई परीक्षाओं को अच्छे नंबरों के साथ पास किया है. इतनी ही नहीं अब वो यूपीएससी मेंस परीक्षा की भी तैयारी कर रहे हैं, जो अगले महीने होने वाली है.

यूजीसी नेट परीक्षा में AIR-3
हम बात कर रहे हैं झारखंड के लातेहार जिले के रहने वाले विभूति पांडे की, जिन्होंने पढ़ाई करके एक के बाद एक परीक्षा को सफलता पूर्वक पास कर लिया. उन्होंने जेपीएससी में 99वीं रैंक हासिल की है. इसके अलावा उन्होंने यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा भी पास कर ली है और अब मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, जो अगस्त में होने वाली है. हालांकि, उनकी उपलब्धियां यहीं नहीं रुकतीं. इसी साल जनवरी में उन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा में ऑल इंडिया तीसरा रैंक हासिल किया था.

एक टोकरी में 5 आम हैं, 5 लोगों ने एक-एक आम ले लिया, फिर भी 1 आम टोकरी में बचा है कैसे?

जेपीएससी परीक्षा किया क्रैक 
विभूति पांडे के घर में पिता, उनकी मां और उनकी बहन प्रिया कुमारी हैं. उन्होंने जेपीएससी परीक्षा में 99वीं रैंक हासिल की है, जिसके बाद उनक चयन झारखंड प्रशासनिक सेवा के लिए हुआ है. सबसे खास बात तो ये है कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के इन तमाम परीक्षाओं की तैयारी की और परीक्षा को पास किया है. 

एक मीडिया इंटरव्यू में विभूति ने बताया कि उन्हें ऐसा लगता है कि खुद से पढ़ाई करके भी सफलता हासिल की जा सकती है. वह इन परीक्षाओं के लिए रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते हैं. उनका सपना है आईएएस अधिकारी बनने का और इसी सपने के लिए वह दिन-रात एक पूरी मेहनत के साथ कपड़े पहनते हैं. 

यूपीएससी की तैयारी
जानकारी के अनुसार, उन्होंने पहली बार साल 2023 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी, जिसमें उन्होंने प्रिलिम्स परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन मेंस नहीं हो पाया. ऐसे में उन्होंने फिर से तैयारी की और इस साल एक बार फिर से प्रिलिम्स क्रैक कर ली और अब वह मेंस में भी सफलता हासिल करने के लिए तैयार हैं. विभूति ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, खुद की दिन रात की मेहनत और यूट्यूब से पढ़ाई को लेकर मिली मदद को दिया. इसके अलावा उन्होंने कई किताबों से अपनी पढ़ाई की. 

Read More
{}{}