trendingNow12796805
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

जिंदगी में होना है कामयाब, तो छोड़नी होगी ये आदतें..कम समय में बनेगी खुद की अलग पहचान

Success Mantra: जिंदगी में हर कोई सफल होना चाहता है, लेकिन खुद की कुछ आदतों के कारण ही वह पीछे रह जाता है. अगर आपको सफल होना है तो ये जरूरी है कि आप अपने कंफर्ट जोन को छोड़ें.  

जिंदगी में होना है कामयाब, तो छोड़नी होगी ये आदतें..कम समय में बनेगी खुद की अलग पहचान
Muskan Chaurasia|Updated: Jun 11, 2025, 11:06 PM IST
Share

Success Tips for Growth in Career: हर कोई चाहता है वो जिंदगी में कामयाब इंसान बने. उसकी एक अलग पहचान बनें, हर जगह लोग उसकी तारीफ करें, लेकिन वो खुद की ही कुछ आदातों के कारण पीछे रह जाते हैं. ऐसे में आपको अपनी कुछ आदातों को बदलना होगा और कंफर्ट जोन से बाहर आना होगा. इस खबर में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीके जिन्हें अपनाकर आप कामयाबी के रास्ते पर चल सकते हैं. 

कमियों को ना करें नजरअंदाज
कुछ लोग कंफर्ट जोन में रहना पसंद करते हैं. ऐसे में वह अपनी कमियों को छुपाते हैं और कमियों को नजरअंदाज करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में आप अपनी अलग पहचान नहीं बना पाते हैं इसलिए जरूरी है कि आप जब कोई काम करें अगर उसमें कोई दिक्कत हो रही हैं तो उसे सीखने का प्रयास करें और अपनी कमियों को दूर करके उस काम में एक्सपर्ट बनें. 

मैथ्स से की है 12वीं पास? तो ये है आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन, लग जाएगा हाई पैकेज का तांता

रिस्क लेना शुरू करें
अधिकतर लोग आसान रास्ते पर चलना पसंद करते हैं, लेकिन एक समय पर आपको आगे बढ़ने के लिए रिस्क लेना जरूरी होता है. जो भी बड़ा बिजनेसमैन होता है या अधिकारी होता है, वो रिस्क लेकर ही जीवन में आगे बढ़ता है. ऐसे में आपको कभी ये मौका मिले तो पीछे नहीं हटना चाहिए. ऐसा करने से आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा. 

डट कर करें डर का सामना
कई बार लोग डर के कारण नए चीज को करने से बचते हैं. उनके मन में डर रहता है कि अगर कुछ हुआ तो लोग क्या कहेंगे. ऐसे में कई लोग आगे बढ़ने की जगह जीवन में पीछे रह जाते हैं. इसलिए आपको कोई काम करने से पहले संकोच नहीं करना है बल्कि पूरे विश्वास के साथ उस काम को करना है क्योंकि चार लोग के कारण आपको खुद को दबाना नहीं और सीखकर आगे बढ़ना है. 

अपनी तुलना किसी और से ना करें
सबसे बड़ी गलती अधिकतर लोग ये कर देते हैं कि वह खुद की तुलना दूसरों से करने लगते हैं. ऐसा करने से हम खुद को ही अपना सबसे बड़ा दुश्मन बना रहे होते हैं. खुद की तुलना सिर्फ खुद से करें, ऐसा करके ही आप जीवन में सफलता के रास्ते पर चल सकते हैं. 

Read More
{}{}