trendingNow12793901
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Success Tips: जीवन में होना है सफल? तो किसी काम को शुरू करने से पहले याद रखें चाणक्य की ये 5 बातें

Chanakya Success Tips: आचार्य चाणक्य जिन्हें कौटिल्य और विष्णुगुप्त के नाम से भी जाना जाता है, उन्हें 20वीं सदी के सबसे ज्ञानी और विद्वान लोगों की श्रेणी में रखा जाता है. आचार्य चाणक्य ने अपने जीवन काल में नीति शास्त्र की रचना की थी, जिसमें उन्होंने जीवन के हर के पहलू और आने वाले चुनौतियों के बारे में जिक्र किया. ऐसे में अगर आप कुछ नया शुरू करने की सोच रहें, तो उससे पहले आचार्य चाणक्य द्वारा बताए गए कुछ बातों को जरूर से जानते हुए जाएं.   

सफलता के मूल मंत्र
सफलता के मूल मंत्र
Deepa Mishra|Updated: Jun 09, 2025, 10:33 PM IST
Share

Acharya Chanakya Success Tips: हर किसी का सपना होता है कि वो अपने जीवन में कामयाबी हासिल करें. खूब तरक्की करें. अगर आप भी ऐसी की ख्वाहिश रखते हैं और कुछ नया करने की सोच रहे हैं, तो उस काम को शुरू करने से पहले एक बार आचार्य चाणक्य के इन बातों को जानते हुए जाए, जो उन्होंने किसी नए काम को शुरू करने से पहले ध्यान रखने के तौर पर बताया है. अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं, तो आपको जीवन के हर कदम पर सफलता मिलेगी. आप कामयाबी के शिखर तक जाएंगे, ऐसा आचार्य चाणक्य का कहना है. 

सही समय का चयन
किसी भी काम को करने का एक सही समय होता है. इसलिए किसी नए काम को शुरू करने से पहले ये सोच-विचार जरूर से कर लें कि वो समय उस काम को शुरू करने का सही है या नहीं. ताकि आपके सफलता की संभावना बढ़ जाए.

लक्ष्य निर्धारित करें
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, जीवन में सफलता हासिल करने के लिए लक्ष्य का होना बहुत जरूरी होता है. अगर किसी व्यक्ति के जीवन में लक्ष्य नहीं है, तो वो जीवन में कुछ भी हासिल नहीं कर सकता है. इसलिए किसी नए काम को शुरू करने से पहले लक्ष्य निर्धारित करना और उसमें सफलता हासिल करने के लिए फोकस करना बहुत जरूरी होता है. 

अपनी गलतियों से सीखें
अगर कोई व्यक्ति जीवन में सफलता हासिल करना चाहता है, तो उसे अपनी कमियों को स्वीकारने के साथ की गई गलतियों से सीख लेना चाहिए. आचार्य का कहना है कि जो लोग अपने जीवन में एक ही गलती को बार-बार दोहराते हैं, वो कभी सफल नहीं हो पाते हैं. 

आत्म-सम्मान बनाए रखें
किसी भी काम या फिर क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए एक व्यक्ति को अपने आत्मसम्मान के साथ कभी समझौता नहीं करना चाहिए. अगर आप जीवन में कुछ नया करने की सोच रहे हैं, तो अपने आत्म-सम्मान को सबसे आगे रखें, उसी काम को करें जिससे आपकी इज्जत हो. 

IPS की बेटी बनीं IAS, इंजीनियरिंग के बाद क्रैक किया UPSC, ऐसे रचा इतिहास

समस्याओं से डरें नहीं
जीवन में सफलता हासिल करने के लिए एक व्यक्ति को कभी भी चुनौतियों से नहीं घबराना चाहिए. जो लोग सफलता की राह में आने वाली चुनौतियों का सामना डट कर करते हैं, वही जीवन में कामयाबी को गले लगा पाते हैं. 

नतीजा 
अगर आप नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले उसका नतीजा क्या होगा उसके बारे में हर पहलू से सोचे. जब आप किसी काम को शुरू करने से पहले उसके नतीजे के बारे में सोच लेते हैं, तो भले ही आपको सफलता मिले या फिर नहीं मिले. आपको इसको लेकर कभी पछतावा नहीं होगा. 

एक IAS ऐसी भी, टीवी देखकर की UPSC की तैयारी, पहले अटेंप्ट में टॉपर बन रचा इतिहास

Read More
{}{}