trendingNow12844514
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

IIT या IIM से नहीं बल्कि इस इंस्टिट्यूट से पढ़कर किया कमाल, Google में मिला लाखों का पैकेज

Tanvi Kamble Success Story: पढ़ें तन्वी कांबले की सफलता की कहानी, जिन्होंने IIIT हैदराबाद से पढ़ाई की है. वहीं, अब वह Google में लाखों के पैकेज पर काम कर रही हैं. 

IIT या IIM से नहीं बल्कि इस इंस्टिट्यूट से पढ़कर किया कमाल, Google में मिला लाखों का पैकेज
Muskan Chaurasia|Updated: Jul 17, 2025, 09:59 PM IST
Share

Tanvi Kamble Success Story: कहते हैं कि कुछ लोग अपने पढ़ाई के अंदाज, दिमाग और कड़ी मेहनत से मंजिल को जल्दी हासिल कर लेते हैं, जहां लोग पढ़ाई के बाद नौकरी की तलाश करते हैं तो वहीं कुछ पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी को करना या फिर सर्च करना शुरू कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें सफलता पहले हासिल हो जाती है.   

ऐसा ही कुछ कमाल करके दिखाया है तन्वी कांबले ने. जी हां उन्हें Google जैसी बड़ी कंपनी में नौकरी मिली है. उन्होंने अपनी मेहनत और स्किल्स के दम पर इस बड़ी नौकरी को हासिल किया है.  तन्वी कांबले की ये सफलता बताती है कि अगर सही दिशा में काम किया जो आपको जल्द सफलता मिल सकती है. 

19 की उम्र में रचा इतिहास, बनीं सबसे कम उम्र में आयरनमैन रेस को पूरा करने वाली भारतीय महिला, जानें कौन हैं रिनी नोरोन्हा?

जानकारी के अनुसार, तन्वी कांबले एक एक्सपर्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर (software engineer) हैं जो वर्तमान में गूगल में काम कर रही हैं. वह पुणे महाराष्ट्र में पोस्टेड हैं. उनकी स्कूल की पढ़ाई भोपाल से हुई है. वहीं, हायर स्टडी के लिए वह हैदराबाद चली गईं. उन्होंने IIIT हैदराबाद से पढ़ाई की. उन्होंने कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया. इसके बाद उन्होंने Computational Linguistics में एमएस की पढ़ाई की है. तकनीक की समझ और मेहनत ने आज उन्हें गूगल तक पहुंचा दिया है.

जानकारी के अनुसार, तन्वी ने Hindi Causal TimeBank नाम का एक नया डेटा भी तैयार किया, जिसमें लगभग 1000 हिंदी समाचार लेख शामिल हैं, जिसकी हेल्प से कंप्यूटर को हिंदी भाषा में घटनाओं का कारण पहचानने की ट्रेनिंग दी जा सकती है. तन्वी की LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, वह उन्होंने Google, पुणे महाराष्ट्र में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया है. वो IIT हैदराबाद में अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट रिसर्चर भी रही हैं. साथ ही उन्होंने Fiskkit में डिवेलपर के रूप में काम किया.

मॉडलिंग के साथ-साथ डिग्री होल्डर हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं पत्नी Kiara Advani?

Read More
{}{}