trendingNow12820157
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

सैनिक स्कूल में टीचिंग पद के लिए निकली वैकेंसी, नहीं देनी होगी परीक्षा, 57000 तक सैलरी! जानें कौन कर सकता अप्लाई?

Sainik School Vacancy: सैनिक स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग के लिए भर्ती निकली है. अगर आप इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो खबर में पढ़ें सारी डिटेल. 

सैनिक स्कूल में टीचिंग पद के लिए निकली वैकेंसी, नहीं देनी होगी परीक्षा, 57000 तक सैलरी! जानें कौन कर सकता अप्लाई?
Muskan Chaurasia|Updated: Jun 29, 2025, 12:50 PM IST
Share

Sarkari Teacher Bharti: अगर आप टीचर पद के लिए नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, सैनिक स्कूल में नौकरी पाने का गोल्डन चांस आ गया है, लेकिन सबसे खास बात ये है कि सैनिक स्कूल की ये भर्ती गोपालगंज, बिहार के लिए है.  ये वैकेंसी टीचिंग-नॉन टीचिंग पदों के लिए निकाली गई है, जिसके लिए ऑनलाइन फॉर्म स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssgopalganj.in के जरिए भरे जा सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट कल यानी 30 जून 2025 है. ऐसे में इच्छूक कैंडिडेट फटाफट आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें. 

पदों की डिटेल्स

  • पीजीटी (केमिस्ट्री)

  • बैंड मास्टर

  • नर्सिंग सिस्टर (महिला)

कौन कर सकता है अप्लाई?
इस तीनों पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है. पीजीटी (केमिस्ट्री) के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय केमिस्ट्री में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें कम से कम  50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. साथ ही साथ ही बीएड और इंग्लिश, हिंदी भाषा की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए. वहीं, बैंड मास्टर के लिए उम्मीदवार को आर्मी एजुकेशन कोर से बैंड मास्टर कोर्स या समकक्ष नेवी/एयरफोर्स कोर्स किया होना चाहिए. साथ ही नर्सिंग सिस्टर के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नर्सिंग की डिग्री या फिर डिप्लोमा होना चाहिए.  

Panchayat वेब सीरीज देखी है; जानें कैसे बनते हैं पंचायत में 'सचिव जी', कैसे होता सेलेक्शन और कितनी मिलती सैलरी?

कितनी मिलेगी सैलरी?

  • पीजीटी (केमिस्ट्री)-  57,000 प्रति माह

  • बैंड मास्टर- 28,000 प्रति माह

  • नर्सिंग सिस्टर (महिला)- 28,500 प्रति माह

कैसे होगा सेलेक्शन और क्या होनी चाहिए उम्र?
इस भर्ती में वो ही अभ्यर्थी आवदेन कर सकते हैं जिनकी उम्र पीजीटी (केमिस्ट्री) के लिए 21 से 40 और बैंड मास्टर, नर्सिंग सिस्टर के लिए 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए. आयुसीमा की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी. सेलेक्शन की बात करें तो इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन मेरिट बेस पर किया जाएगा. यानी कोई परीक्षा नहीं होगी. 

IIRF Ranking 2025: ये हैं देश की 5 सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटी, टॉप 3 में दिल्ली के दो विश्वविद्यालय शामिल, 3rd रैंक पर BHU

जानकारी के लिए बता दें, आपको ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके अच्छे से सारी डिटेल लिखकर स्कूल को नीचे दिए गए पते पर भेजने होंगे. ये है पता- प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल गोपालगंज, पो-सिपाया वाया कुचायकोट, डिसगोपालगंज (बिहार)-841501

नोटिफिकेशन लिंक- 

यहां से डाउनलोड करें फॉर्म- 

Read More
{}{}