World Most Universities in Which Country: दुनियाभर में लगभग 50 हजार से अधिक विश्वविद्यालय हैं. जिसमें सबसे ज्यादा विश्वविद्यालयों की संख्या भारत में है. हालांकि, विश्वविद्यालयों की सटीक संख्या नहीं बताई जा सकती हैं, क्योंकि ये समय के साथ बदलते जाते हैं. नई यूनिवर्सिटी बनती है और कुछ बंद होते हैं. ऐसे में किस देश में कितनी यूनिवर्सिटी है, ये आंकड़े बदलते रहते हैं. फिर भी चलिए हम आपको उन देशों के बारे में बताते हैं, जहां यूनिवर्सिटी की संख्या सबसे ज्यादा है.
ESIC में असिस्टेंट प्रोफेसर के 243 पदों पर निकली वैकेंसी,15 अगस्त से पहले करें आवेदन
भारत में विश्वविद्यालयों की संख्या
दुनिया में सबसे ज्यादा विश्वविद्यालयों की संख्या 140 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या वाले देश भारत में हैं, जुलाई 2023 के विश्व विश्वविद्यालयों की वेबमेट्रिक्स रैंकिंग (Webometrics Ranking of World Universities) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में लगभग 5,349 विश्वविद्यालय हैं. यह संख्या किसी भी अन्य देश के तुलना में अधिक है.
10वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका, इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली बंपर वैकेंसी
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर इंडोनेशिया है, जहां विश्वविद्यालयों की संख्या लगभग 3,277 हैं. सबसे ज्यादा विश्वविद्यालयों की संख्या में तीसरे स्थान पर संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) है, जहां विश्वविद्यालयों की संख्या लगभग 3,180 हैं. चौथे स्थान पर चीन है, जहां लगभग 2,495 विश्वविद्यालय हैं और पांचवें स्थान पर ब्राजील है, जहां विश्वविद्यालयों की संख्या लगभग 1,264 हैं.
किसान की बेटी ने लगातार 2 बार क्रैक किया UPSC, पहले IPS,फिर 6वीं रैंक के साथ बनी IAS
ये हैं टॉप 10 सबसे ज्यादा विश्वविद्यालयों वाले देश-
भारत - 5,349
इंडोनेशिया - 3,277
संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) - 3,180
चीन - 2,495
ब्राजील - 1,264
मेक्सिको - 1,139
रूस - 1,010
जापान - 992
फ्रांस - 625
जर्मनी - 461
विदेश में पढ़ाई करने का है सपना, ये देश भारतीयों छात्रों को देते हैं फुल स्कॉलरशिप