trendingNow12855760
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Trending Quiz: मैं पानी में गिरते ही मर जाती हूं, लेकिन खुद पानी से बनी हूं..बताओ मैं कौन हूं?

Top 10 GK Question and Answer: अगर आपको सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल और जवाब पढ़ना पसंद है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. पढ़ें टॉप 10 जीके के क्वेचन और आंसर..

Trending Quiz: मैं पानी में गिरते ही मर जाती हूं, लेकिन खुद पानी से बनी हूं..बताओ मैं कौन हूं?
Muskan Chaurasia|Updated: Jul 26, 2025, 10:46 AM IST
Share

Trending Quiz: रोजाना हम आपके लिए जीके से जुड़े सवाल और जवाब लेकर आते हैं. ऐसे में अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा या फिर जॉब इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो ये क्वेचन और आंसर आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं. इस खबर में हम आपके लिए जनरल नॉलेज के लेटेस्ट 10 प्रश्न और उत्तर.  

1. सवाल- बारिश की बूंदें गोल क्यों होती हैं?
जवाब- Surface tension की वजह से बारिश की बूंदें गोल आकार की होती हैं. 

2. सवाल- कौन-सा अंग ऐसा है जो बिना रुके दिन-रात काम करता है?
जवाब- दिल 

3. सवाल- दुनिया का सबसे महंगा टॉयलेट कहाँ है?
जवाब- अंतरिक्ष (International Space Station), इसकी कीमत लगभग 85 करोड़ रुपये है. 

ULLU App बैन! जानें कितने पढ़े-लिखे हैं उल्लू ऐप के फाउंडर विभु अग्रवाल?

4. सवाल- ऐसा कौन-सा जीव है जो बिना सोए जिंदा रह सकता है?
जवाब- चींटी बिना सोए जिंदा रह सकती है 

5. सवाल- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में आपातकाल की घोषणा का प्रावधान है?
जवाब- अनुच्छेद 352 में 

6. सवाल- संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?
जवाब- संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर, 1946 को नई दिल्ली में हुई थी. 

7. सवाल- बसंत का त्योहार अली-ऐ-लिगांग किस राज्य से संबंधित है?
जवाब- असम 

8. सवाल- असम का ‘अंबुबाची’ त्योहार प्रति वर्ष किस महीने में मनाया जाता है?
जवाब- जून

9. सवाल- असम में बिहू उत्सव वर्ष में कितनी बार मनाया जाता है?
जवाब- तीन बार

एक या दो नहीं बल्कि 19 साल का ये लड़का जानता है 400 से ज्यादा भाषाएं, बनाया World रिकॉर्ड!

10. सवाल- मैं पानी में गिरते ही मर जाती हूं, लेकिन खुद पानी से बनी हूं.. बताओ मैं कौन हूं?
जवाब- नमक

Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.

Read More
{}{}