trendingNow12828069
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

GK Quiz: सोमनाथ मंदिर को कितनी बार नष्ट किया गया था?

Trending General Knowledge Question: सावन का चार दिनों के बाद से शुरू होने वाला है. ऐसे में क्या आपको पता है सोमनाथ मंदिर को कितनी बार नष्ट किया गया था? अगर नहीं तो खबर में जानें जवाब.  

GK Quiz: सोमनाथ मंदिर को कितनी बार नष्ट किया गया था?
Muskan Chaurasia|Updated: Jul 06, 2025, 06:11 AM IST
Share

Somnath Jyotirlinga: जीके आज से समय हर किसी को पढ़ना चाहिए. ये एक ऐसा विषय है जो कोई किसी भी उम्र में पढ़ सकता है. वहीं, अगर आप यूपीएससी या फिर अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो भी सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर आपको रोजाना पढ़ने चाहिए. इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं धर्म, खेल-कुद, मनोरंजन, इतिहास, देश और दुनिया से जुड़े टॉप 10 सवाल और उनके जवाब, जो आपकी तैयारियों में कुछ मदद कर सकते हैं.

1. सवाल- 'स्ट्रेट फ्रॉम द हार्ट' किस प्रसिद्ध व्यक्ति की आत्मकथा है?
जवाब- कपिल देव

2. सवाल- किस प्राचीन भारतीय खेल में बहादुर युवकों की भीड़ को क्रोधित सांडों का सामना करना होता है ?
जवाब- जल्लीकट्टू

3. सवाल- 'रोड्स टू मसूरी' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
जवाब- रस्किन बॉन्ड

4. सवाल- लूर भारत के किस राज्य का लोक नृत्य है ?
जवाब- हरियाणा

5. सवाल- ओणम का त्योहार भारत के किस राज्य में मनाया जाता है ?
जवाब- केरल

6. सवाल- प्रसिद्ध उपन्यास 'द व्हाइट टाइगर' किस लेखक ने लिखा है?
जवाब- अरविंद अडिगा

7. सवाल- 'गॉन गर्ल' किताब किसने लिखी है?
जवाब- गिलियन फ्लिन 

IAS बनने के लिए छोड़ दी 1 करोड़ की नौकरी! पहले प्रयास में AIR-1 के साथ कैक्र की UPSC परीक्षा, पढ़ें कौन हैं ये अफसर

8. सवाल- पंडित शिव कुमार शर्मा का संबंध किस वाद्ययंत्र से है?
जवाब- संतूर

9. सवाल- गणगौर त्योहार प्रमुख रूप से किस राज्य में मनाया जाता है?
जवाब- राजस्थान

10. सवाल- सोमनाथ मंदिर को कितनी बार नष्ट किया गया था? 
जवाब- सोमनाथ मंदिर को 16 बार नष्ट किया गया और उतनी ही बार बनाया भी गया था. 

Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.

Read More
{}{}