GK Top 10 Question and Answer: अगर आपको जीके पढ़ना पसंद है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए जनरल नॉलेज के 10 क्वेचन और आंसर, जो खेल-कूद, इतिहास, धर्म, बिजनेस आदि से जुड़े हैं. वहीं, अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा या फिर जॉब इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो भी ये प्रश्न और उत्तर आपकी तैयारियों में मदद कर सकते हैं.
1. सवाल- किस मुगल सम्राट को रानी कर्णावती ने राखी भेजकर मदद मांगी थी?
जवाब- हुमायूं
2. सवाल- इंसान के दिल में कितने चैंबर्स होते हैं?
जवाब- चार
3. सवाल- कुतुब मीनार का निर्माण किसने शुरू किया था?
जवाब- कुतुबुद्दीन ऐबक ने कुतुब मीनार का निर्माण शुरू किया था.
4. सवाल- पृथ्वी का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?
जवाब- प्रशांत महासागर
5. सवाल- सबसे धीमी गति से परिक्रमा करने वाला ग्रह कौन सा है?
जवाब- वरुण (Neptune)
6. सवाल- लक्षद्वीप कहां स्थित है?
जवाब- अरब सागर में
7. सवाल- पृथ्वी की कुल सतह का कितना प्रतिशत हिस्सा जल से घिरा हुआ है?
जवाब- 71 प्रतिशत
8. सवाल- भारत के किस राज्य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है ?
जवाब- केरला
9. सवाल- इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया था?
जवाब- भगत सिंह
10. सवाल- रक्षा बंधन का ऐतिहासिक उल्लेख किस ग्रंथ में मिलता है?
जवाब- स्कंद पुराण, पद्म पुराण और श्रीमद्भागवत
Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.