trendingNow12818856
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

GK Quiz: जगन्नाथ मंदिर से निकलकर रथयात्रा किस मंदिर में जाती है?

Jagannath Puri Rathyatra 2025: पूरा देश इसवक्त भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का उत्सव मना रहा है, लेकिन क्या आपको पता है जगन्नाथ मंदिर से निकलकर रथयात्रा किस मंदिर में जाती है?

GK Quiz: जगन्नाथ मंदिर से निकलकर रथयात्रा किस मंदिर में जाती है?
Muskan Chaurasia|Updated: Jun 28, 2025, 06:05 AM IST
Share

Lord Jagannath, Balabhadra and Devi Subhadra GK: पूरा देश इसवक्त भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का उत्सव मना रहा है, लेकिन क्या आपको पता है जगन्नाथ मंदिर से निकलकर रथयात्रा किस मंदिर में जाती है? अगर नहीं तो इस खबर में इस सवाल का जवाब. इसके साथ ही पढ़ें देश-दुनिया, मनोरंजन, खेल-कूद आदि से जुड़े सामान्य ज्ञान के 10 सवाल और जवाब, जो प्रतियोगी परीक्षा में आपकी काफी मदद कर सकते हैं. साथ ही जॉब इंटरव्यू के दौरान भी जीके से जुड़े सवाल आपको कुछ मदद पहुंचा सकते हैं. 

1. सवाल- सोनल मानसिंह भारत के किस प्रमुख शास्त्रीय नृत्य में विशेषज्ञता रखती हैं?
जवाब- ओडिसी

2. सवाल- 'एलेलाक्कराडी' किस भारतीय राज्य का आदिवासी नृत्य है?
जवाब- केरल

3. सवाल- पंडित किशन महाराज का संबंध किस वाद्य से था?
जवाब- तबला

4. सवाल- कादरी गोपालनाथ का संबंध किस वाद्य से था?
जवाब- सैक्सोफोन

5. सवाल- पोंगल भारत के किस राज्य में मनाया जाने वाला एक त्योहार है ?
जवाब- तमिलनाडु

6. सवाल- श्री ब्रह्मपुरेश्वर मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है?
जवाब- तमिलनाडु

24 की उम्र में क्रैक की UPSC, बनीं देश की सबसे युवा महिला IAS ऑफिसर में से एक, खूबसूरती ऐसी की एक्ट्रेस भी फेल

7. सवाल- बूंदी उत्सव देश के किस राज्य में मनाया जाने वाला एक फेस्टिवल है?
जवाब- राजस्थान

8. सवाल- मोदी गवर्नमेंट: न्यू सर्ज ऑफ कम्युनलिज्म पुस्तक के लेखक कौन हैं?
जवाब- सीताराम येचुरी

9. सवाल- 'ग्रेट बैरियर रीफ' किस देश के तट के पास स्थित है?
जवाब- ऑस्ट्रेलिया

10. सवाल- जगन्नाथ मंदिर से निकलकर रथ यात्रा किस मंदिर में जाती है?
जवाब- पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर से निकलकर रथ यात्रा गुंडिचा मंदिर, जो उनकी मौसी का घर माना जाता है, वहां जाती है. तीनों भाई-बहन कुछ दिन वहीं ठहरते हैं. 

Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.

Read More
{}{}