trendingNow12869711
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

GK: ऐसा कौन-सा राज्य है जहां दो देश की सीमाएं और 3 राज्य की सीमाएं मिलती हैं?

GK Question and Answer: क्या आपको पता देश में ऐसा कौन सा राज्य है जहां दो देश की सीमाएं और 3 राज्य की सीमाएं मिलती हैं?

GK: ऐसा कौन-सा राज्य है जहां दो देश की सीमाएं और 3 राज्य की सीमाएं मिलती हैं?
Muskan Chaurasia|Updated: Aug 06, 2025, 03:57 PM IST
Share

General knowledge Question and Answer: हमेशा कोई प्रतियोगी परीक्षा हो या फिर जॉब इंटरव्यू कैंडिडेट्स से जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. ये सरल सवाल ही होते हैं लेकिन उन्हें ऐसे ट्रिकी करके पूछा जाता है कि उम्मीदवार कंफ्यूज हो जाते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए है लेटेस्ट 10 क्वेचन एंड आंसर जो आपकी इन परीक्षाओं की तैयारियों में मदद कर सकते हैं. 

1. सवाल- स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी?
जवाब- 7 अगस्त 1905

2. सवाल- ऋग्वेद को कितनी पुस्तकों या मंडलों में विभाजित किया गया है?
जवाब- दस

CBSE Compartment Exam: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट में हो गए फेल? दोबारा पास होने का मौका कैसे मिलेगा; जानें प्लान

3. सवाल- अंडमान-निकोबार द्वीप समूह कहां स्थित है?
जवाब- बंगाल की खाड़ी

4. सवाल- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 'मौलिक कर्तव्यों' का उल्लेख है?
जवाब- भारतीय संविधान 51A

5. सवाल- पश्चिम बंगाल में किस फसल का सर्वाधिक उत्पादन किया जाता है?
चावल (धान)

6. सवाल- ऐसा कौन-सा जीव है जो बिना दिमाग के भी जीवित रहता है?
स्टारफिश

7. सवाल- रक्षा बंधन का त्योहार किस पूर्णिमा को मनाया जाता है?
जवाब- श्रावण पूर्णिमा

8. सवाल- किस गैस की अनुपस्थिति में मोमबत्ती नहीं जल सकती है?
जवाब- ऑक्सीजन के बिना मोमबत्ती नहीं जल सकती है. 

Cloudburst: क्या आपको पता क्यों बादल फटता है? अगर नहीं, तो जानें वजह

9. सवाल- ऐसी कौन सी चीज है, जिसे इस्तेमाल करने से पहले तोड़ना पड़ता है?
जवाब- अंडा

10. सवाल- ऐसा कौन-सा राज्य है जहां दो देश की सीमाएं और तीन राज्य की सीमाएं मिलती हैं?
जवाब- सिक्किम राज्य

Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गई हैं.

Read More
{}{}