Trending General Knowledge Question in Hindi: अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा या फिर जॉब इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. आज के इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं जनरल नॉलेज के 10 सवाल और जवाब जो आपकी इन तैयारियों में मदद कर सकते हैं. ये क्वेचन और आंसर खेल-कूद, इतिहास, मनोरंजन, धर्म, देश और दुनिया से जुड़े होते हैं. पढ़ें
1. सवाल- भारत में सबसे बड़ा बांध कौन सा है?
जवाब- टिहरी बांध
2. सवाल- बक्सर का युद्ध किनके बीच लड़ा गया था?
जवाब- बक्सर का युद्ध ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल, अवध और मुगल साम्राज्य के नवाबों की संयुक्त सेना के बीच लड़ा गया था.
3. सवाल- चौसा का युद्ध बाबर और किसके बीच हुआ था?
जवाब- चौसा का युद्ध बाबर और शेरशाह सूरी के बीच हुआ था.
4. सवाल- ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है ?
जवाब- आशापूर्णा देवी
5. सवाल- यूपीएससी की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं ?
जवाब- रोज मिलियन बैथ्यू
6. सवाल- अशोक चक्र पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थीं ?
जवाब- नीरजा भनोट
7. सवाल- लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
जवाब- लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष गणेश वासुदेव मावलंकर थे.
8. सवाल- भारत का राष्ट्रीय फल कौन सा है?
जवाब- भारत का राष्ट्रीय फल आम है.
9. सवाल- नर्मदा नदी किस प्रकार की नदी है?
जवाब- नर्मदा नदी एक पूर्व से पश्चिम की ओर बहने वाली प्रायद्वीपीय नदी है.
10. सवाल- मुंबई की लोकल ट्रेन में ब्लास्ट कब हुआ था?
जवाब- 11 July 2006
Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.