Trending GK Quiz: नौकरी हो या फिर कोई प्रतियोगी परीक्षा..सेलेक्शन के लिए आपसे जीके यानी जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में रोजाना हम आपके लिए सामान्य ज्ञान से जुडे़ 10 सवाल और जवाब लेकर आते हैं. ये सवाल धर्म, खेल-कुद, मनोरंजन, बिजनेस, इतिहास, देश, दुनिया आदि से जुड़े होते हैं. अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा या फिर किसी जॉब इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. पढ़ें जीके के लेटेस्ट सवाल.
1. सवाल- बाल दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब- 14 नवंबर
2. सवाल- अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह किस सागर में स्थित है?
जवाब- बंगाल की खाड़ी
3. सवाल- कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से गुजरती है?
जवाब- कर्क रेखा भारत के आठ राज्यों से गुजरती है.
4. सवाल- भारत में रैयतवाड़ी व्यवस्था किसने शुरू की?
जवाब- थॉमस मुनरो
5. सवाल- कौन-सा त्योहार टाई ऑफ प्रोटेक्शन शब्द से जुड़ा है?
जवाब- रक्षा-बंधन
6. सवाल- कौन सा नृत्य, मंदिरों को समर्पित है और इसे पहले सदिर के नाम से जाना जाता?
जवाब- थाभरतनाट्यम
7. सवाल- भारत में हवा महल कहां पर स्थित है?
जवाब- जयपुर
8. सवाल- 'द एम्परर ऑफ ऑल मेलाडीज' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
जवाब- डॉ. सिद्धार्थ मुखर्जी
9. सवाल- भारत आने वाला पहला अंग्रेजी जहाज कौन सा था?
जवाब- भारत आने वाला पहला अंग्रेजी जहाज रेड ड्रैगन था.
10. सवाल- ऐसा क्या है जो हमेशा आपके सामने तो होता है, लेकिन आप उसे देख नहीं सकते?
जवाब- भविष्य
Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.