Tricky Question and answer: अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा या फिर जॉब इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं जनरल नॉलेज से जुड़े 10 सवाल और जवाब जो आपकी इन परीक्षाओं की तैयारी में मदद कर सकते हैं. ये क्वेचन इतिहास, खेल-कूल, मनोरंजन और दिमाग लगाने वाले सवालों की तरह हैं. ऐसे में कोशिश करें कि आप पहले खुद से इन प्रश्न के उत्तर को दें.
1. सवाल- ऐसा क्या है जो इंसान के पास दो होते हैं, लेकिन इस्तेमाल एक ही बार करता है?
जवाब- घुटनों के बल बैठते वक्त एक साथ एक घुटने का इस्तेमाल
2. सवाल- वह क्या है जो दिखाई नहीं देता लेकिन सब महसूस कर सकते हैं?
जवाब- हवा
3. सवाल- ऐसा कौन-सा सवाल है जिसका जवाब हर कोई अलग देता है, लेकिन सब सही होते हैं?
जवाब- आपका नाम क्या है
4. सवाल- कौन सा दरवाजा कभी बंद नहीं होता?
जवाब- खुला दरवाजा
5. सवाल- ऐसा कौन सा महीना है जिसमें 28 दिन होते हैं?
जवाब- हर महीने में 28 दिन होते हैं
6. सवाल- भारतीय संविधान के निर्माण में सबसे अधिक योगदान किसका था?
जवाब- डॉ. भीमराव अंबेडकर
UPSC Exam: यूपीएससी में एक कैंडिडेट को कितनी बार परीक्षा देने का मौका मिलता है?
7. सवाल- भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को आधिकारिक रूप से कब अपनाया गया था?
जवाब- 22 जुलाई 1947
8. सवाल- भारत का सबसे बड़ा पठार कौन-सा है?
जवाब- देश का सबसे बड़ा पठार दक्कन का पठार है. यह एक त्रिकोणीय आकार का पठार है, जो नर्मदा नदी के दक्षिण में स्थित है.
9. सवाल- कौन-सी पर्वत श्रृंखला भारतीय उपमहाद्वीप को उत्तरी एशिया से अलग करती है?
जवाब- हिमालय
10. सवाल- एक टोकरी में 5 आम हैं, 5 लोगों ने एक-एक आम ले लिया, फिर भी 1 आम टोकरी में बचा है कैसे?
जवाब- आखिरी व्यक्ति ने टोकरी समेत आम ले लिया
Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.