trendingNow12802902
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

UGC NET 2025 June Session: एनटीए कब कर सकता है एग्जाम सिटी स्लिप जारी, कहां कर पाएंगे चेक?

UGC NET Exam City Slip: NTA ने पहले ही परीक्षाओं के लिए विषय-वाइज पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है.

UGC NET 2025 June Session: एनटीए कब कर सकता है एग्जाम सिटी स्लिप जारी, कहां कर पाएंगे चेक?
chetan sharma|Updated: Jun 16, 2025, 01:46 PM IST
Share

UGC NET 2025 Exam City Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर यूजीसी नेट जून 2025 एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करने वाली है. इस पर्ची में उम्मीदवारों को उस शहर के बारे में बताया जाएगा जहां उनका परीक्षा केंद्र है.

यूजीसी नेट जून 2025 की परीक्षा कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में 25 जून से 29 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी.

NTA UGC NET जून 2025 की सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड कब जारी करेगा?

NTA की पिछली परीक्षाओं के एक्सपीरिएंस के आधार पर, एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप आमतौर पर परीक्षा से लगभग एक सप्ताह पहले जारी की जाती है. उदाहरण के लिए, जेईई मेन 2025 सेशन 2 की सिटी स्लिप 20 मार्च को जारी की गई थी, जबकि परीक्षा 2 से 9 अप्रैल के बीच हुई थी. इसी तरह, नीट यूजी 2025 की सिटी स्लिप 26 अप्रैल तक आने की उम्मीद थी, और परीक्षा 4 मई को हुई थी.

NTA द्वारा आयोजित परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी आमतौर पर इसी पैटर्न को फॉलो करते हैं और परीक्षा की तारीख से कम से कम पांच से तीन दिन पहले जारी किए जाते हैं.

यूजीसी नेट जून 2025 की सिटी इंटिमेशन स्लिप कहां और कैसे कर पाएंगे डाउनलोड?

  • एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार इन चरणों का पालन करके अपनी यूजीसी नेट सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

  • 'UGC NET June 2025 City Intimation Slip' नाम के लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना आवेदन संख्या (Application Number), जन्मतिथि (Date of Birth) और स्क्रीन पर दिखाया गया सुरक्षा पिन (Security Pin) दर्ज करें.

  • सिटी स्लिप दिखाई देगी; डिटेल को ध्यान से चेक कर लें.

  • भविष्य के इस्तेमाल के लिए स्लिप को डाउनलोड करें और सेव कर लें.

उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि यूजीसी नेट एडमिट कार्ड, जिसमें परीक्षा की सटीक तारीख, केंद्र का पता, शिफ्ट का समय और रिपोर्टिंग टाइम जैसी जरूरी डिटेल होंगी, सिटी स्लिप जारी होने के बाद अलग से जारी किया जाएगा.

NEET UG तो क्लियर कर लिया, पता है अब क्या करना है?

यूजीसी नेट जून 2025: विषय-वाइज पूरा शेड्यूल

यूजीसी नेट जून 2025 की परीक्षा परीक्षा अवधि के दौरान हर दिन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. NTA ने पहले ही परीक्षाओं के लिए विषय-वाइज पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है.

Janganana 2027: इससे पहले कभी नहीं पूछे गए जनगणना में ये सवाल, क्या-क्या पूछा जा सकते है?

Read More
{}{}